Wednesday, 21 July 2021

QUIZ on कोविड -19

Dated 25 July 2021

Time 10.00 AM to 6.00 PM

कोविड -19 महामारी ने दुनिया को बहुत प्रभावित किया है और सभी के जीवन को बदल कर रख दिया है। अभी भी ये खतरनाक महामारी खत्म नहीं हुई हैं और अब सभी के लिए चुनौतियां काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हम सभी COVID -19 की महामारी से गुजर रहे हैं लेकिन क्या आपको COVID -19 के बारे में सब कुछ पता है। नीचे COVID -19 Quiz दी गई है जो महत्वपूर्ण तो है ही परंतु आपको इसका उत्तर देने में मजा भी आएगा। Quiz के उत्तर दीजिए और देखिए आपको COVID -19 के बारे में कितना पता है हमें यकीन है आपको Quiz में मजा आएगा । महामारी ने हमें खुद को बचाने के तरीके के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आइये देखते है कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? लेकिन यह जरूर याद रखिएगा “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” ·


उम्मीद है आपको Quiz पसंद आई होगी यदि इससे जुड़े कोई सवाल है या आप और प्रश्न हमें बताना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं। इसको दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिए तथा इसी तरह की और भी मजेदार Quiz के लिए https://pradeepnegieconomics.blogspot.com की साइट पर विजिट करें।


जिसमें कक्षा 6 से 12 के छात्र प्रतिभाग कर सकते है। कुल प्रश्नों की संख्या 25 है । जिन छात्रों के 25 में से 10 प्रश्नों के उतर सही होगें अर्थात 40 प्रतिशित अंक आयेगें उनको ऑनलाईन प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जो उनकी ई-मेल में स्वंय प्रेषित होगा। नोट - प्रमाण पत्र के लिए अपना नाम  ठीक से लिखे। 

नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है इसके साथ अपना Email, नाम, कक्षा तथा विद्यालय का नाम जरूर लिखे। प्रश्न हल करने के बाद अन्त में Submit जरूर करे इससे आपका Response submit हो जायेगा और आपको अपने प्राप्त अंकों का पता चल जायेगें। 
COMMENT BOX में छात्र यह लिखे की उनको यह QUIZ कैसा लगा।

Quiz Link - https://forms.gle/sTnuzbSjiSx5RhhH6

23 comments:

  1. Sir when will be the COVID-19 quiz

    ReplyDelete
  2. karankumarshah762@gmail.com

    ReplyDelete
  3. kalpanarana14705@gmail.com

    ReplyDelete
  4. Himanshu G.I.C kharsari
    himu123kumar@gmail.com

    ReplyDelete
  5. Always ready. Hope training will be fruitful for teachers.

    ReplyDelete
  6. Sir kajal Mera certificate KB milega

    ReplyDelete