Friday, 14 April 2023

NCERT NEW BOOKS 2023-24:पाठ्यपुस्तकों में पाठ्य साम्रगी का पुनर्संयोजन

 



💥💥💥💥




पाठ्यपुस्तकों में पाठ्य साम्रगी का पुनर्संयोजन

कोविड- 19 महामारी को देखते हुए, विद्यार्थियों के ऊपर से पाठ्य सामग्री का बोझ कम करना अनिवार्य है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में भी विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री का बोझ कम करने और रचनात्मक नज़रिए से अनुभवात्मक अधिगम के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया है। इस पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंध न और प्रशिक्षण परिषद् ने सभी कक्षाओं में पाठ्यपुस्तकों को पुनर्संयोजित करने की शुरुआत की है। इस प्रक्रिया में रा. शै.अ.प्र.प. द्वारा पहले से ही विकसित कक्षावार सीखने के प्रतिफलों को ध्यान में गया है। 

  • पाठ्य सामग्रियों के पुनर्संयोजन में निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है।
  • एक ही कक्षा में अलग-अलग विषयों के अंतर्गत समान पाठ्य सामग्री का होना
  • कठिनाई स्तर
  • एक कक्षा के किसी विषय में उससे निचली कक्षा या ऊपर की कक्षा में समान पाठ्य सामग्री का होना 
  • विद्यार्थियों के लिए सहज रूप से सुलभ पाठ्य सामग्री का होना, जिसे शिक्षकों के अधिक हस्तक्षेप के बिना, वे खुद से या सहपाठियों के साथ पारस्परिक रूप से सीख सकते हों
  • वर्तमान संदर्भ में अप्रासंगिक सामग्री का होना।
  • वर्तमान संस्करण, ऊपर दिए गए परिवर्तनों को शामिल करते हुए तैयार किया गया पुनसंयोजित संस्करण है।


👆

CLICK ON IMAGE TO OPEN VIDEO
(विद्यार्थियों वीडियों देख कर सीखें की कैसे नई पुरस्कों को डाउलोड अपने मोबाईल या टेबलेट पर कर सकते है।) 


DOWNLOAD NCERT NEW BOOKS 2023-24 (Hindi & English)


FIRST STEP


SECOND STEP


THIRD STEP


FORTH STEP










No comments:

Post a Comment