✍️अध्ययन सामग्री (आगामी बोर्ड परीक्षा 2024 तैयारी हेतु, कक्षा 12, कला वर्ग) 🙋‍♂️💁‍♂️




 रामनगर बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा नवीन संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार  वर्ष 2024 से सम्पूर्ण प्रश्न पत्रों में से 20 प्रतिशित प्रश्न  निश्चित तथा बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर होगें। बहुविकल्पीय प्रश्न बहुत ही चुनौतीपूर्ण तथा दुविधापूर्ण होते हैं इसके लिए छात्रों को बहुत अभ्यास करना होता है। उसी को ध्यान मैं रख कर प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। इन प्रश्नों का लगातार अभ्यास करने से आप प्रश्नों को सही प्रकार से हल करना सीख सकेंगे।

आगामी बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 12 के लिए विषय अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान ,इतिहास और अंग्रेजी के नये निश्चित तथा बहुविकल्पीय  प्रश्नोत्तर का संग्रह।

💥महत्वपूर्ण निश्चित तथा बहुविकल्पीय उत्तरीय प्रश्न 💥

🔰नवीन संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार🔰



🔆💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥🔆
रामनगर बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा नवीन संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार जारी किये गये वर्ष  SAMPLE BOARD PAPER 2024 को जरूर देखे। इसमें प्रश्नों के प्रारूप को नई शिक्षा नीति के अनुसार संशोधित किया गया है।

SAMPLE PAPER BOARD EXAM 2024 
FOR ALL SUBJECTS X & XII

🔰नवीन संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार🔰




👩बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं👨




17 comments: