प्रोजेक्ट का निर्माण दिये हुये परियोजना प्रारूप के अनुसार कैसे करे ?

उत्तराखण्ड रामनगर बोर्ड द्वारा इस वर्ष 2022-23 से कक्षा 11 व 12 में प्रत्येक विषय में परियोजना (प्रोजेक्ट) आधारित शिक्षण कार्य को आरंभ किया है। प्रोजेक्ट के अंक 20 रखे गये है जो मुख्य परीक्षा के साथ जोडे जायेगें। वर्तमान समय में शिक्षा विभाग ने SCERT D.Dun  तथा जिलों की DIET के माध्यम से अर्थशास्त्र विषय में ही शिक्षकों को अर्थशास्त्र में प्ररियोजना का निर्माण का प्रशिक्षिण दिया है। इस प्रशिक्षिण में SCERT D.Dun  तथा शिक्षकों के सुझाव के अधार पर एक परियोजना का प्रारूप तैयार किया गया है। उसी प्रारूप के अनुसार शिक्षक आपने विद्यालय के छात्रों से प्ररियोजना कार्य करवा सकते है। इस प्रारूप के अनुसार ही छात्रों को अपने प्ररियोजना की रूपरेख तैयार (प्रोजेक्ट फाईल) करनी है। छात्र परियोजना के अनुसार प्रारूप के कुछ बिन्दुओं को अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर सकते है। प्रारूप के निर्देशों को परियोजना के अनुसार बदला जा सकता है। इस प्रारूप को अन्य विषयों में कुछ संशोधन के साथ प्रयोग किया जा सकता है। 

👉प्रोजेक्ट के प्रारूप को डाउलोड करें। 


👉शिक्षकों द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट का एक नमूना देखे।  


👆

CLICK ON IMAGE FOR VIDEO

👉प्रोजेक्ट फाईल कैसे बनाये ? के लिए वीडियो देखे और छात्रों को SHARE करें। 


1. छात्रों के लिए प्रोजेक्ट क्यों आवश्यक होता है?
छात्रों के लिए प्रोजेक्ट एक शैक्षिक अध्ययन है। जिसमें छात्रों द्वारा एक अनुसंधानकर्ता की भाँति किसी विषयगत प्रश्न का उत्तर ढूँढने के लिए सूचनाओं को क्रमबद्ध तरीकों से आंकड़े एकत्रित करके व्यवहारिक रूप में ज्ञान प्राप्त कर किसी निष्कर्ष तक पहुॅचता है।

2. छात्रों के लिए प्रोजेक्ट का उद्देश्य?
छात्र/छात्राओं में किसी विषय सम्बन्धी अवधारणा की गहरी एवं व्यवहारिक समझ को विकसित कर सकेंगें। इसके साथ छात्र/छात्रायें 21वी शताब्दी की कौशल तकनीक का विकास कर सकेंगे।
21 शताब्दी की शिक्षण कौशल तकनीक की महत्वपूर्ण आवश्यकतायें-
1.Critical Thinking    महत्वपूर्ण सोच
2.Problem solving skills  समस्या को कैसे सुलझाये
3.Creativity  रचनात्मकता         
4.Innovation नवचार
5.Collaboration सहयोग
6. Communication    संचार कौषल 
7.Media &Technology skill  प्रौद्योगिकी एवं संचार माध्यम

3. भागीदारी के आधार पर प्रोजेक्ट कार्य

1. वैयक्तिक प्रोजेक्ट
2. ग्रुप प्रोजेक्ट
3. परिणाम के आधार पर
4. निबंधात्मक स्टडी रिपोर्ट
5. मल्टीमीडिया ऑडियो वीडियो
6. पोस्टर्स, पैम्फलेट्स चार्ट आदि के माध्यम से
7. मल्टी मीडिया ऑडियो ध्वीडियो पोस्टर्स, चार्ट अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा अभिनय कर सकेंगे।

4. सीखने के प्रतिफल (अर्थशास्त्र के संदर्भ में)

1. आधारभूत आर्थिक शब्दों एवं अवधारणाओं को समझ को विकसित कर सकेंगें
2. आर्थिक मुद्रों समस्याओं और चुनौतियों की समझ विकसित कर सकेंगें
3. आर्थिक सिद्धान्तों एवं अवधारणाओं का असल जीवन में क्रियान्वयन कर सकेंगे।
4. आर्थिक नीतियों/घटनाओं का मूल्यांकन कर उनकों क्रियान्वन कर सकेंगें।
5. आर्थिक नीतियों/घटनाओं का मूल्यांकन कर एक व्यवहारिक जीवन ले सकेंगे।

5. प्रोजेक्ट के प्रमुख चरण 
1. Identification of area शीर्षक का चयन
2. Brain Storming विचार-मंथन
3. Management प्रबन्ध (व्यवस्था)
4. It’s should not be too narrow and broad यह बहुत संकीर्ण और व्यापक नहीं होना चाहिए।
5. By geographical area भौगोलिक क्षेत्र
6. By time frame समय-सीमा
7. By population group जनसंख्या समूह

सुझाव - छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य एक निचित समय अवधि कम से कम समय के लिए दिया जाना चाहिए जैसे 10 से 12 दिनों के लिए। प्रोजेक्ट कार्य में छात्रों का समय तथा धन का अधिक व्यय नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट फाईल बनाने समय कम से कम 10 तथा अधिक से अधिक 20 पृष्ठ होने चाहिए। फाईल का प्रथम पृष्ठ आकृर्षक होना चाहिए। छात्रों को प्रोजेक्ट देते समय निकटवर्ती क्षेत्रों की समस्यों, उनको हल करने के उपाय, अपने सुझाव, भौगोलिक वातावरण तथा स्थानीय क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त करने के तरिके आदि की जानकारी देनी चाहिए। छात्र संख्या कम होने पर वैयक्तिक तथा अधिक छात्र संख्या होने पर ग्रुप प्रोजेक्ट देना चाहिए। जैसे 50 छात्रों को 10 ग्रुप में बांटकर कर अलग-अलग प्रोजेक्ट देना चाहिए।

मूल्यॉकन - छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य वैयक्तिक तथा ग्रुप प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यॉकन किया जाना चाहिए। मूल्यॉकन में छात्रों की विषयवस्तु, कार्यशीलता, लेखन, शोध कार्य, प्रस्तुतीकरण आदि के आधार पर किया जाना चाहिए।

कक्षा 12 इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट विषय

प्रोजेक्ट कार्य का मुख्य उद्देश्य आपको अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) को देखने और समझने के कौशल से लैस करना है। सीनियर सेकेंडरी स्तर पर, आप अमूर्त (ऐब्स्ट्रैक्ट विचार को समझेंगे, क्रिटिकल सोच की शक्ति का प्रयोग करेंगे और एक ऐसी धारणा विकसित करेंगे जो आपके लिए अनोखी हो। 

कक्षा 12वीं के लिए इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट का उद्देश्य विषय के अनुप्रयोग भाग की गहराई से जांच करने में आपकी सहायता करना है। इसके अलावा, यह राष्ट्र निर्माण में इकोनॉमिक्स की भूमिका और क्षेत्र में आने वाले मुद्दों से निपटने पर जोर देना है।

इकोनॉमिक्स एक विशाल विषय है और प्रत्येक कांसेप्ट के गहन अध्ययन की आवश्यकता है। सबसे गतिशील विषयों में से एक, इकोनॉमिक्स स्टडीज GDP, टैक्सेशन, आयात (इम्पोर्ट) और निर्यात (एक्सपोर्ट), बजट आदि। जब 12वीं कक्षा के लिए एक इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट्स बनाने की बात आती है, तो कई विकल्प होते हैं लेकिन एक विषय चुनना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। 

इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण विषय
  1. कर सुधार
  2. भारत में डिजिटल इंडिया आंदोलन
  3. आयात प्रतिस्थापन बनाम निर्यात संवर्धन
  4. मुद्राओं के मूल्यों पर व्यापक आर्थिक चर का प्रभाव
  5. मूल्य निर्धारण
  6. अवसर लागत
  7. मांग और उसके निर्धारक
  8. उत्पादन – एक कारक पर रिटर्न
  9. एकाधिकार
  10. एकाधिकार बाजार
  11. आपूर्ति और उसके निर्धारक
  12. भारत में विमुद्रीकरण
  13. मूल्य निर्णय
  14. बजट घाटा
  15. लागत फलन और लागत वक्र
  16. क्रेडिट निर्माण
  17. भुगतान का संतुलन
  18. उत्पादन संभावना वक्र
  19. सेंट्रल बैंक और उसके कार्य
  20. आदि।
इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट के लिए अन्य विषय
  1. विदेशी मुद्रा बाजार
  2. विनिमय दर प्रणाली
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
  4. पैसा गुणक
  5. सरकारी बजट और उसके घटक के मूल सिद्धांत
  6. कर लगाना
  7. मूल्य निर्धारण
  8. वस्तु विनिमय प्रणाली का विकास
  9. कैशलेस अर्थव्यवस्था
  10. भारत में समकालीन रोजगार की स्थिति
  11. COVID-19 महामारी के बाद
  12. सूक्ष्म और लघु व्यवसाय
  13. भारत में खाद्य आपूर्ति चैनल
  14. विनिवेश नीति
  15. स्वास्थ्य व्यय (इस विश्लेषण के लिए आप कोई जिला या छोटा राज्य चुन सकते हैं)
  16. अच्छा और सेवा कर GST
  17. समावेशी विकास रणनीति
  18. मानव विकास सूची
  19. बैंकिंग क्षेत्र में सुधार
  20. भारत की राजकोषीय (फिस्कल) नीति
  21. डिजिटल इंडिया मूवमेंट
  22. मार्केट के प्रकार
  23. आदि।
इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट के लिए अन्य विषय
1. परिवार का बजट बनाना
2. अपने आस-पास के क्षेत्रों की समस्या का डेटा तैयार करना।
3. प्रश्नवली तैयार करके सर्वेक्षण करना
4. विद्यालय के आसपास आर्थिक गतिविधियों पर प्रोजेक्ट
5. विद्यालय के आसपास बैंकों का सर्वेक्षण तथा रिपोट
6. बैंकों में खाते खुलवाने की प्रक्रिया पर प्रोजेक्ट
7. स्थानीय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्य करने वाले लोगों पर प्रोजेक्ट
8. स्थानीय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के उद्याग पर प्रोजेक्ट
9. स्थानीय क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति पर प्रोजेक्ट
10.भारतीय रूपय का डालर के मूल्य की तुलना में लगातार गिरती स्थिति का कारण
11.गॉव में रहने वाले लोगों के आर्थिक संसाधन
12.पर्यावरण हानि से होने वाले आर्थिक प्रभाव

👉महत्वपूर्ण निर्देश छात्रों के लिए

अर्थशास्त्र परियोजना कक्षा 12 के लिए अलग-अलग स्कूल और परीक्षा बोर्ड अलग-अलग दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। सबसे अच्छा विकल्प है कि आप अपने शिक्षकों से उसी पर सलाह लें। सुनिश्चित करें कि आपकी परियोजना 100% प्रामाणिक है। कुछ अतिरिक्त अंक प्राप्त करने के लिए, चल रहे आर्थिक मुद्दे को लक्षित करने का प्रयास करें। अपने प्रोजेक्ट विषय को अपने शिक्षक से अनुमोदित करवा लें। और परियोजना को मूल रखने की कोशिश करें, अन्य लोगों के विचारों की नकल करने से बचें।

प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में विषय अध्यापकों की भूमिका
  • शिक्षार्थियों के सोचने के कौशल को विकसित करने में शिक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • शिक्षक विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद प्रत्येक शिक्षार्थी को विषय चुनने में मदद करें ।
  • शिक्षक शिक्षार्थी के परियोजना कार्य का समर्थन और निगरानी करने के लिए एक सूत्रधार की भूमिका निभाएं ।
  • शिक्षार्थी को प्रासंगिक डेटा के लिए स्रोतों के संदर्भ में अनुसंधान कार्य का मार्गदर्शन करने में शिक्षक का प्रमुख है।
  • शिक्षक सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्राथमिक साक्ष्य की प्रासंगिकता और उपयोग को समझना चाहिए ।
  • शिक्षक यह भी सुनिश्चित करें कि छात्र सामग्री से निष्कर्ष निकालने में सक्षम हो।
  • शिक्षक अनुसंधान के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली शिक्षण समाग्री का स्वंय अवलोकन करें।
  • शिक्षक शोध कार्य के दौरान साहित्यिक चोरी, कोपीराईट और इसके स्रोत को उद्धृत करने के महत्व के बारे में शिक्षार्थी को शिक्षित करें।
  • अनुसंधान कार्य की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए जानकारी छात्रों को दे और परियोजना कार्य की प्रस्तुति के लिए शिक्षार्थी को तैयार करें।
🔰🔰 THANKS 🔰🔰

4 comments: