महत्वपूर्ण सूचना:
विषय: चैटबॉट ई-सृजन : MOOCs – “Fundamental of ICT Tools for School Teachers (Updated)”
कैसे करें नामांकन?
शिक्षक एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से अपने 11 अंकों के Unit/UDISE कोड एवं 6 अंकों के कर्मचारी कोड का उपयोग करके स्वयं को नामांकित करें।
इसके बाद अपनी कक्षाओं का चयन कर “Fundamental of ICT Tools for School Teachers (Updated)” कोर्स को अनलॉक करें।
महत्वपूर्ण तिथि:
कोर्स 31 मार्च 2025 तक ओपन रहेगा।
यह कोर्स सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के लिए अनिवार्य किया गया है।
जिनका कोर्स पूरा हो गया था और अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण भी हुए थे वे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है।
जिनका कोर्स अधूरा छूट गया था, उन्हें अपडेटेड कोर्स प्रारंभ से शुरू करना होगा।
तकनीकी सहायता एवं संपर्क:
विद्या समीक्षा केंद्र से तकनीकी सहयोग के लिए प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपर्क करें।
VSK का नंबर आपको ई-सृजन चैटबोट पर सपोर्ट सेक्शन में मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment