👉आधिकारिक वेबसाइट - https://bharatiyapashupalan.com/
👉ऑफिशियल नोटिफिकेशन(PDF) – यहाँ देखें
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च
देहरादून।: राष्ट्रीय पशुधन निवेश एवं संवर्धन योजना के तहत भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 2000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक और पशुधन फार्म संचालन सहायक सहित विभिन्न पदों पर 2,152 भर्तियों की अधिसूचना जारी की है, आवेदन जमा करने का प्रोसेस भी जारी है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वे 12 मार्च, 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
भर्ती संख्या
क्र. संख्या पदनाम पद संख्या
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी 362
पशुधन फार्म निवेश सहायक 1428
पशुधन फार्म संचालन सहायक 362
योग्यता मानक
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी पदों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गए हैं अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए 12वीं पास और पशुधन फार्म परिचालन सहायक के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
वेतन
जो भी अभ्यर्थी इस पद हेतु चयनित हुए हैं उन्हें 20,000 से आईएनआर 38,200 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। पशुधन फार्म निवेश अधिकारी को 38,200 रुपये वेतन दिया जाएगा, जबकि पशुधन फार्म निवेश सहायक को 30,500 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं पशुधन फार्म परिचालन सहायक के लिए 20,000 रुपये वेतन निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा। ऑनलाइन परीक्षा 50 अंकों की होगी और साक्षात्कार भी 50 अंकों का होगा। उत्तीर्ण होने के लिए कैंडिडेट्स को दोनों चरणों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
आवेदन कैसे करें
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर विजिट करें ।
अब "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र में सही विवरण भरें।
अब आवश्यक दस्तावेजों (फोटो, हस्ताक्षर, आदि) की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
Ros
ReplyDeleteRoshani
ReplyDelete