प्रोजेक्ट कार्य के दिशा निर्देश तथा प्रोजेक्ट कैसे बनाया जाऐ कक्षा 11 एवं 12 के लिए
वीडियो का लिंक को खोले - CLICK ON
जैसा की आप सभी जानते है इस सत्र 2022-23 में अर्थशास्त्र विषय कक्षा 11 & 12 में उतराखण्ड शिक्षा विभाग ने 20 अंकों का प्रोजेक्ट कार्य आरंभ किया जा रहा है। प्रोजेक्ट कार्य के दिशा निर्देश तथा प्रोजेक्ट कार्य कैसे बनाया जाऐ आदि की जानकरी वीडियो के माध्यम से देने का प्रयास किया गया है। यह वीडियो मेरे विद्वान सार्थियों तथा छात्रों के आग्रह पर तैयार किया गया है। आप सभी अपने विचार तथा सुझाव comment box में लिख सकते है।
प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में विषय अध्यापकों की भूमिका
- शिक्षार्थियों के सोचने के कौशल को विकसित करने में शिक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
- शिक्षक विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद प्रत्येक शिक्षार्थी को विषय चुनने में मदद करें ।
- शिक्षक शिक्षार्थी के परियोजना कार्य का समर्थन और निगरानी करने के लिए एक सूत्रधार की भूमिका निभाएं ।
- शिक्षार्थी को प्रासंगिक डेटा के लिए स्रोतों के संदर्भ में अनुसंधान कार्य का मार्गदर्शन करने में शिक्षक का प्रमुख है।
- शिक्षक सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्राथमिक साक्ष्य की प्रासंगिकता और उपयोग को समझना चाहिए ।
- शिक्षक यह भी सुनिश्चित करें कि छात्र सामग्री से निष्कर्ष निकालने में सक्षम हो।
- शिक्षक अनुसंधान के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली शिक्षण समाग्री का स्वंय अवलोकन करें।
- शिक्षक शोध कार्य के दौरान साहित्यिक चोरी, कोपीराईट और इसके स्रोत को उद्धृत करने के महत्व के बारे में शिक्षार्थी को शिक्षित करें।
- अनुसंधान कार्य की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए जानकारी छात्रों को दे और परियोजना कार्य की प्रस्तुति के लिए शिक्षार्थी को तैयार करें।
कक्षा 11 अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट के लिए कुछ विषय का चयन किया जा सकता है।
1. भारत में रोजगार की स्थिति2. भारत में जनसंख्या वृद्वि के दुष्परिणाम
3. ग्लोबल वार्मिग के दुष्परिणाम
4. भारत में कृषि पदार्थो के विपणन की समस्या
5. उदारीकरण और निजीकरण और वैश्वीकरण एक समीक्षा
6. आर्थिक विकास के कारण पर्यावरण पर पढ़ने वाले हानिकारक प्रभाव तथा रोकथाम
7. करोना महामारी के कारण आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव
8. बैंकिंग क्षेत्र में सुधार
9. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था
10. परिवार का बजट कैसे बनाये जाये ?
11. निर्धनता एवं बेरोजगारी उन्मूलन
12. आर्थिक विकास
13. GST क्या है ?
14. भारत में कर सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी।
15. भारत में कृषि सुधार की क्या आवश्यकता है ?
16. वर्ष 1991 में किये गये आर्थिक सुधार तथा विनिवेश का क्या महत्व है ?
17. अगर आप देश के वित्त मंत्री होते तो देश के आर्थिक विकास के लिए कौन सी योजना बनाते है ?
18. सांख्यिकीय विधियों का प्रयोग करके अपने आसपास के परिवारों के आँकड़ों का संकलन करना।
19. प्रश्नावली से प्राप्त आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण रेखाचित्रों के माध्यम से करना
20. शोध कार्य आपने निकटवर्ती क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रूप से (भ्रमण करके, पुस्तकों या आँनलाईन के माध्यम)
NEW PROJECT
21. क्रष्टो करेंसी क्या है ? इसके फायदे तथा नुकसान क्या है ? क्या इसे भविष्य की मुद्रा कहा जा सकता है ?
22.बजट क्या होता है ? वर्ष 2021-22 में बजट के बारे में रेखाचित्र सहित सम्पूर्ण विवरण को लिखो।
I just want to say that all the information you have given here is awesome...great and nice blog thanks sharing..Thank you very much for this one. And i hope this will be useful for many people.. and i am waiting for your next post keep on updating these kinds of knowledgeable things.
ReplyDeletesolar energy companies in nashik
Many Many thanks Sir for complement
ReplyDeleteNice explain
ReplyDeleteYour post provided us with a wealth of material to work with. Every recommendation you provide in your essay is great. Thank you very much for providing this information. Continue to write your blog.
ReplyDeleteGreat sir
ReplyDeleteRohan
ReplyDeleterohan781994@gmail.com
ReplyDeleteMeena
ReplyDeletemeenagusain976@gmail.com
ReplyDeleteit is not good but it is working
ReplyDelete