World Earth Day 2023: पृथ्वी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

HTML marquee Tag पृथ्वी दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें।




हर साल 22 अप्रैल को हम अपनी धरती माता को 'विश्व पृथ्वी दिवस' (World Earth Day 2023) के रूप में मनाते हैं। यह दिन आधुनिक पर्यावरण आंदोलन की वर्षगांठ का प्रतीक है, जो 1970 में शुरू हुआ था. विश्व पृथ्वी दिवस मानव जाति के लिए धरती और उसकी सुरक्षा के लिए मनाया जताया है। 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में आयोजित यह प्रश्नोत्तरी विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस में ज्ञान बोध कराती है तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं।

पृथ्वी में बसी है सबकी जान, इसका मिल कर सब करो सम्मान। स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी, पृथ्वी से मिटाने की न करो तुम नादानी। पृथ्वी को बचायें, भविष्य सुरक्षित करें। धरती माता करें पुकार, हरा भरा कर दो संसार।

👉विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में और जानकारी प्राप्त करें  CLICK TO OPEN



कुल प्रश्नों की संख्या है - 25

💢💢प्रश्नोत्तरी का लिंक💢💢
Time to be Open 21 April  at 4.00 PM 
Link will be closed on 24 April 2023 

CLICK TO OPEN







👆प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

👉नोट - सभी छात्र इस बात पर ध्यान दे की जिन प्रतिभागियों के 40 प्रतिशत अंक आयेगें उन्हें को ऑनलाईन प्रमाण पत्र CERTIFICATE दिया जायेगा जो स्वंय उनके ई मेल पर आयेगा। इसलिए सभी प्रतिभागी अपना ई मेल सही रूप से लिखे। प्रमाण पत्र के लिए अपने नाम तथा विद्यालय का नाम भी सही लिखे। एक दिन में केवल 100 प्रमाण पत्र ही प्रेषित किये जा सकते है क्यों की यह AUTO GENERATE होता है। इसलिए चिंता की काई आवश्यकता नहीं है सभी को प्रमाण पत्र 1 से 7 दिनों के अन्दर प्रेषित कर दिये जायेगें।


💥💁 सभी प्रतिभागियों को आनलाईन QUIZ के लिए शुभकामनाऐं 👷💥

17 comments: