Friday 23 July 2021

निष्ठा टीचर ट्रेनिंग शेड्यूल / समय सारणी

निष्ठ प्रशिक्षण के लिए रजिस्टेश्न 26 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक

प्रशिक्षण कैसे प्राप्त करें।

1. सबसे पहले दीक्षा ऐप में आपको रजिस्टर करना है।  FILE DOWNLOAD


2. उसके बाद दिये हुये कोस के अनुसार आप को आरंभ से कोस एक के एक बाद पूर्ण करने है।

प्रत्येक कोस में वीडियों, मॉड्यूल का विवरण, वीडियो, ई-सामग्री, पाठ्यचर्या आधारित गतिविधि, सारांश, पोर्टफ़ोलियो गतिविधि, प्रन्नोउतरी आदि होगी।

COURSE SHEDULE

S.N

PHASE

TIME

COURSE

COURSE REGISTRATION

1

PHASE I

16-31 JULY 2021

Panning & orientation

26 TO 31 JULY 2021

2

PHASE II

1-31 AUG 2021

Generic Course No 1, 2 and 3

CLOSED ON 20 AUG 21

3

PHASE III

1-30 SEPT 2021

Generic Course No 4, 5 and 6

CLOSED ON 20 SEP 21

4

PHASE IV

1-31 OCT 2021

Generic Course No 7, 8 and 9

CLOSED ON 20 OCT 21

5

PHASE V

1-30 NOV 2021

Generic Course No 10, 11 and 12

CLOSED ON 20 NOV 21

6

PHASE VI

1-31 DEC 2021

Generic Course No 13 (Pedagogy of Subject)

CLOSED ON 20 DEC 21

7

PHASE VII

1-31 JAN 2021

REOPEN ALL THE COURSE

CLOSED ON 31 JAN 21

8

PHASE VIII

1-28 FEB 2021

DATA ANALYSIS AND REPORTING

CLOSED ON 28 FEB 21


COURSE FOR NISHTHA SECONDARY

     GENERIC COURSE TITLES
1.  CURRICULUM AND INCLUSIVE EDUCATION
2. DEVELOPING PERSONAL-SOCIAL QUALITIES FOR FACILITATING HOLISTIC             DEVELOPMENT OF LEARNERS
3. UNDERSTANDING SECONDARY STATE LEARNER: A GUIDANCE AND COUNSELLING APPROACH
4.  SCHOOL LEADERSHIP DEVELOPMENT FOR SECONDARY SCHOOL HEADS: CONCEPTS AND APPLICATION
5.  SCHOOL BASED ASSESSMENT (INCULDING HPC CONCERNS)
6 . INITIATIVES IN SCHOOL EDUCATION
7.  GENDER ISSUES IN EDUCATION
8.  INTEGRATION OF ICT IN TEACHING LEARNING AND ASSESSMENT
9.  VOCATION EDUCATION
10.HEALTH AND PHYSCIAL EDUCATION
11.ART INTEGRATED LEARNING
12.TOY-BASED PEDAGOGY
13A. PEDAGOGY OF ENGLISH
13B. PEDAGOGY OF HINDI
13C. PEDAGOGY OF URDU
13D. PEDAGOGY OF SANSKRIT
13E. PEDAGOGY OF MATHEMATICS
13F. PEDAGOGY OF SCIENCE
13G.PEDAGOGY OF SOCIAL SCIENCES

----------------------------------*****------------------------------------

उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यए प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता व एलटी शिक्षक 1 अगस्त 2021 से  निष्ठा का प्रशिक्षण लेगें जिसके लिए 26 जुलाई से 31 जुलाई तक दीक्षा प्लेट फॉर्म पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।



प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिए राज्यए जनपद और ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों की मॉनिटरिंग कमेटियां गठित की गई हैं। निष्ठा प्रशिक्षण के  द्वितीय चरण में देशभर में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके अंतर्गत दिनांक 24 जुलाई 2021 को एससीआरटी द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमें सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारीए डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों सहित आईसीटी का अच्छा अनुभव रखने वाले प्रत्येक विकासखंडों के दो.दो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।  कार्यशाला में निदेशक माध्यमिकए श्रीमती सीमा जौनसारीए अपर निदेशक एससीईआरटी अजय नौडियाल, श्रीमती शशीबाला चौधरीए उपनिदेशक श्रीमती कंचन देवरानीए उपनिदेशक श्रीमती हिमानी बिष्टए सहायक निदेशक कृष्णानंद बिजल्वाणए डॉ सुनीता भट्ट व डॉ रमेश पंत सहित कई अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ ने ऑनलाईन प्रशिक्षण की जानकारी दी। भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अगस्त से फरवरी 2022 तक विभिन्न चरणों मे राज्य के सभी अध्यापको को अनिवार्यतः ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर संचालित होना है। शिक्षक दीक्षा ऐप मौबाईल या वेबसाइट पर  रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यशाला में निदेशक माध्यमिकए श्रीमती सीमा जौनसारी ने कहा है कि राज्य में इस कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीमें गंभीरता से मॉनिटरिंग करेंगी। इसके लिए जनपद एवं विकास खंड स्तर पर भी उत्तरदायित्व निर्धारित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न मॉडल्स के लिए  भी दीक्षा प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान इन मॉडल्स के अंत में शिक्षकों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का मूल्यांकन भी किया जाएगाए प्रत्येक मॉडल्स में परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक आने आवश्यक है। इसलिए समस्त शिक्षक इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। 
इस अवसर पर उपनिदेशक श्रीमती कंचन देवरानी ने कहा कि कि प्रत्येक विकासखंड में प्रतिभागी शिक्षकों को तकनीकी सहयोग देने के लिए आईसीटी के क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखने वाले दो.दो शिक्षकों को नामित किया गया है जो अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षकों को सहयोग देंगे।  उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड में लिया जाना है इसलिए प्रत्येक शिक्षक के लिए इंटरनेट व डेटा आदि की व्यवस्था के लिए एक.एक हजार रुपये का मानदेय भी देय होगा। दिनांक 26 जुलाई से सभी शिक्षक दीक्षा ऐप पर अपना रजिस्टेश्न उतराखणड राज्य के अनुसार कर लें। दीक्षा ऐप को गूगल प्लेय स्टोर से डाउनलोड कर लें। बाकी की जानकारी 1 अगस्त 2021 को दी जायेगी। प्रत्येक महा में तीन मॉडूल्स करने है। पुरे 18 कोस को फरवरी 2022 तक पुरा करना है उसके बाद आपको प्रमाण पत्र दिया जायेगा

और अधिक जानकारी के लिए आप  
9720893445 (Pradeep Negi) और 9719573937  पर संपर्क कर सकते हो

**********

निष्ठा (NISHTHA

देश में कोरोना महामारी के समय में स्कूल, कॉलेजे बंद होने की वजह से बच्चो के भविष्य पर काफी असर पड़ रहा है | अगर शिक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो प्राइवेट स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और सुविधाओं को काफी बेहतर माना जाता है सरकारी की तुलना में, जबकि शिक्षा में भारत सरकार का प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में ज्यादा अधिक खर्चा आता है | लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिलकर मोटी फीस देते है, क्योंकि उनका सरकारी स्कूलों पर से विश्वास उठ गया है | इसी बीच भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और देश के लोगों का सरकारी स्कूलों में शिक्षा के प्रति रुझान लाने के लिए सरकार एक प्रयास करने जा रही है | जिससे अब लोग प्राइवेट स्कूलों पर कम ध्यान देकर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करवा सकें, इसके लिए सरकार एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है | सरकार ने सरकारी शिक्षकों के लिए फ्री ट्रेनिंग (Free Training) की योजना बनाई गई है | यदि आप भी निष्ठा (NISHTHA) योजना क्या है, फुल फॉर्म, पोर्टल के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो यहाँ पर इसके बारे में बताया जा रहा है |

निष्ठा (NISHTHA) योजना का क्या मतलब है ?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अब देश भर के लाखों शिक्षकों को मुफ्त में प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है | यह निर्णय “निष्ठा योजना 2020 (NISHTHA Yojana)” के तहत लिया गया है। NISHTHA योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है जो एक राष्ट्रीय पहल है। सरकार द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए यह एक खास प्रशिक्षण होगा। अभी इस योजना के अंतर्गत इसमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे, करीब 42 लाख शिक्षकों को इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई। इस योजना का शुभारम्भ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया गया है।

निष्ठा (NISHTHA) योजना का फुल फॉर्म

निष्ठा योजना (NISHTHA Yojana) 2020 में ही लांच की गई योजना है | NISHTHA का फुल फॉर्म “National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement” है | इसका हिंदी में उच्चारण “नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट” होता है | इसका हिंदी में अर्थ “स्कूल प्रमुख और शिक्षक समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल” होता है | इसमें केवल शिक्षकों का ही प्रशिक्षण होता है |

निष्ठा (NISHTHA) योजना फ्री शिक्षक ट्रेनिंग का उद्देश्य

निष्ठा (NISHTHA) योजना का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर यानि कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इस राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की की गई थी, अब 1 अगस्त 2021 से कक्षा 9 से 12 तक के सभी माध्यमिक स्तर पर शिक्षक ट्रेनिंग का आयोजन होना है जो अगस्त से फरवरी 2022 तक चलेगा। इससे शिक्षा के स्तर में अच्छे सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। “निष्ठा प्रोग्राम (NISHTHA Program)” के अंतर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक पर सभी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को शामिल किया जायेगा। NISHTHA एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के स्थान पर बच्चों के बौद्धिक विकास पर भी मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। इसलिए इस कार्यक्रम में बच्चों के अंदर महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित करने का प्रोग्राम बनाया गया है। फिर इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम हो पाएंगे और शिक्षक भी प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में अपना कार्य संभाल पाएंगे।

निष्ठा (NISHTHA) योजना में शामिल किये महत्वपूर्ण तथ्य

निष्ठा योजना के अंतर्गत शिक्षकों के प्रशिक्षण की पहल माध्यम से स्कूली शिक्षा को और ज्यादा मजबूती प्राप्त होगी। सरकार द्वारा ऐसे ही और प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे शिक्षा के स्तर को अधिक ऊँचा किया जा सके। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि “भारत को पहले से ही विश्व गुरू की उपाधि दी जाती है। इन चीजों का प्रयास करेगें कि बच्चे शिक्षा के लिए दूसरे देशों में ना जाएं। साथ ही इस प्रशिक्षण से शिक्षकों की गुणवत्ता काफी बेहतर हो। इसके साथ ही लर्निग आउटकम के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सुधार हों।” तथा इसमें शामिल किये जाने वाले प्रोग्राम इस प्रकार है:-

1.योग्यता आधारित शिक्षा और परीक्षण को इसमें शामिल किया गया है |

2. स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने कदम के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी |

3. व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारने के विषय में सिखाया जायेगा |

4. शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किये जाने के बारे में बताया जायेगा |

5. ध्यान केंद्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए “योग” की पूरी जानकारी से अवगत करवाया जायेगा

6. लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी |

7. हर तरह की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जाएगा |

8. पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया जायेगा |

9. प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के बारे में जानकारी दिए जाने की योजना बनाई गई है |

10. निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान के चरण

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान के चरण

1. प्रशिक्षण अभियान मुख्यतः तीन चरणों में चलाया जायेगा और शिक्षक इसके बारे में Mobile App के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

2. प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान मुख्य केंद्र बिंदु होंगे।

3. इसके अलावा शिक्षकों की ट्रेनिंग पर ऑनलाइन निगरानी भी रखी जाएगी।

4. ट्रेनिंग के समय शिक्षकों की अटेंडेंस को भी देखा जायेगा।

5. इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर काउंसलिंग प्रदान की जाएगी।

6. छात्रों की परेशानियों और उनको समझने के लिए स्पेशल फोकस ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।

निष्ठा (NISHTHA) पोर्टल के बारे में जानकारी

इस पोर्टल पर निष्ठा (NISHTHA) योजना की समस्त बातों को itpd.ncert.gov.in पोर्टल पर बताया गया है जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

1. इस पोर्टल पर आपको अपनी कक्षा में इन शिक्षण से सम्बन्धित सरल और समझने योग्य सामग्री, पीपीटी, पीडीएफ, वीडियो आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

2. इसमें आपको अपनी कक्षा में आवश्यक गतिविधियाँ भी प्राप्त होंगी।

3. शिक्षकों को इसमें छात्रों के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न नीतियों और योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई है।

4. इसके अलावा शिक्षक Nishtha App को Download करके इसके प्रयोग करने के बारे में सीख जायेंगे ।

5. प्रशिक्षण के दौरान Art Integrated Learning और School Based Assessment के बारे में भी जानकारी दी जाएगी |

6. सूचना प्रौद्योगिकी एड्स (Information Technology Aids) का उपयोग और पिछड़े छात्रों और विकलांगों और उनकी आवश्यकताओं हेतु उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

निष्ठा (NISHTHA) योजना का हेल्पलाइन नम्बर

यदि आपको निष्ठा (NISHTHA) योजना के विषय में किसी जानकारी से संबंधित समस्या आती है तो उसके निवारण हेतु हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गए | जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्या से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए जारी हेल्पलाइन नंबर – 1800111265, 1800112199 है |

Please share your comment 

31 comments:

  1. Very useful information... Thanks Negi ji...

    ReplyDelete
  2. Useful information 🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. Very helpull information for teachers nd students both

    ReplyDelete
  4. Very useful and informative. Virpal Singh,

    ReplyDelete
  5. Much Useful nd helpful both teachers and students.

    ReplyDelete
  6. Diksha app download ke baad nishtha main register kaise karein.

    ReplyDelete
  7. दीक्षा ऐप के बाद रजिस्ट्रेशन कैसे करना है कृपया बताने का कष्ट करें

    ReplyDelete
  8. इस ऐप पर हमने covid 19 responsive behaviour प्रशिक्षण लिया है क्या हमको पुनः रजिस्ट्रेशन करना हीग
    क्या ये कोर्स उसी तरह पूर्ण करने होंगे

    ReplyDelete
  9. कृपया निष्ठा एप का लिंक साझा करने का कष्ट करें।

    ReplyDelete
  10. Please register, be trained and access the students.

    ReplyDelete
  11. रजिस्टर करने का लिंक बताइएगा

    ReplyDelete
  12. महोदय ,आपने वीडियो में कुछ और तरीका बताया है और जब रजिस्ट्रेशन करने के लिए खोल रहा हूं तो कुछ और खुल रहा है

    ReplyDelete
  13. Send my diksha registration I D

    ReplyDelete
  14. bhattdeepa476@gmail.com(Google)

    ReplyDelete
  15. Lot of Thanks P.S.Negi ji for very important and useful information.

    ReplyDelete
  16. Send my Diksha Registration ID

    ReplyDelete
  17. Very useful app Send my disha Registration ID for me

    ReplyDelete
  18. Mp sec का फरबरी 22 बिषयबार का सा वि कोर्स की लिंक नहीं खुल रही मार्गदर्शन करे

    ReplyDelete