E-Education, Education News & NCERT Solutions ✍️
🌼शिक्षाविद, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को समर्पित बेबसाईट
menu
- MENU🔻
- NCERT NEW E-BOOKS
- NCERT SOLUTION FOR ECONOMICS XI & XII
- OLD BOARD PAPERS OF ECO XII
- अर्थशास्त्र वेबसाईट
- YouTube Channel
- MOCK TEST/QUESTION BANK
- प्रोजेक्ट कैसे बनाया जाऐ
- महत्वपूर्ण लेख
- Notes XII Economics
- ECO XII VIDEO
- E-Content Video
- Eco XI Video
- ICT
- MCQ Economics XII
- Our School
- BOARD EXM 2024: Sample Question
- अध्ययन सामग्री (आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 तैयारी हेतु, कक्षा 12, कला वर्ग)
- अध्ययन सामग्री MCQ (आगामी गृह परीक्षा 2024 तैयारी हेतु, कक्षा 11, कला वर्ग)
- MOOCs "Fundamentals of ICT Tools for School Teachers Training"
- बोर्ड परीक्षा 2024-25 (कक्षा 10 तथा 12) के लिए प्रतिदर्श प्रश्न
- Pariksha Pe Charcha 2025
Friday, 21 February 2025
CBSE Class 12 Physics Paper Analysis 2025 : सीबीएसई 12वीं फिजिक्स पेपर के बाद परीक्षार्थियों ने एग्जाम को लेंदी बताया। ज्यादातर ने कहा कि प्रश्न पत्र का लेवल औसत था।
ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं का फिजिक्स का पेपर आयोजित किया है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। एग्जाम के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ने फिजिक्स के पेपर को लेंदी बताया। एक्सपर्ट्स और शिक्षकों ने क्वेश्चन पेपर के लेवल को औसत बताया। शिक्षकों ने कहा कि एग्जाम का पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर के अनुसार था। पेपर में पांच सेक्शन थेः ए, बी, सी, डी और ई।
गाजियाबाद के सिल्वरलाइन प्रेस्टिज स्कूल के पीजीटी फिजिक्स टीचर तुषार गोयल ने कहा कि कॉन्सेप्चुअल प्रश्न, डेरिवेरिएशन, न्यूमेरिकल प्रोब्लम्स के मायने में फिजिक्स का पेपर बैलेंस्ड था। इसके जरिए कॉन्सेप्ट के प्रति समझ को चेक किया गया और देखा गया कि विद्यार्थी इसे कैसे एप्लाई करते हैं। पेपर में विभिन्न विषयों से सवाल थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र केवल कुछ क्षेत्रों पर ही निर्भर न रहें। प्रश्न अच्छी तरह से लिखे गए थे और समझने में आसान थे, जिससे गलत मतलब की संभावना कम हो गई।
सीतापुर के विद्याज्ञान स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा गीता ने फिजिक्स के पेपर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, 'सेट 2 में सेक्शन बी थोड़ा लंबा था, और सेक्शन सी कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों पर केंद्रित था, जिसका मैंने फायदा उठाया। कुल मिलाकर पेपर की कठिनाई का स्तर मध्यम था और मुझे अच्छे अंकों की उम्मीद है।"
सीतापुर के पीजीटी फिजिक्स टीचर सुरेंद्र पुली ने बताया कि कुल मिलाकर पेपर लंबा था, जिसमें सेट 3 विशेष रूप से लंबा था। बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) काफी पेचीदा थे। सेक्शन ई, जिसमें पांच अंकों के प्रश्न शामिल थे, अपेक्षाकृत सरल था लेकिन इसे पूरा करने में काफी समय लगा, सेक्शन सी में तीन अंकों के प्रश्नों के समान। सेक्शन बी में, कुछ दो अंकों के प्रश्न मध्यम रूप से कठिन थे और उन्हें कॉन्सेप्चुअल समझ के गहन स्तर की आवश्यकता थी।
एक छात्र ने कहा कि 5-अंक वाले प्रश्न आसान थे, लेकिन 3-अंक वाले प्रश्न मुश्किल थे। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट पढ़ने का समय दिया गया था और प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर नहीं थे।
दिल्ली में तनुजा नाम की छात्र ने बताया कि सेक्शन बी कठिन था। सेक्शन सी और डी आसान थे, जबकि सेक्शन ई भी मैनेज करने लायक था। 1-2 प्रश्न चुनौतीपूर्ण थे।
Thursday, 20 February 2025
DA/DR: केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी होने के आसार, होली से पहले होगी डीए/डीआर की घोषणा
सातवें वेतन आयोग के अनुसार, महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है। जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से तय होगा कि जनवरी 2025 में केंद्र सरकार, डीए में कितना इजाफा कर सकती है। जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डेटा बता रहा था कि जनवरी 2025 में डीए की दरों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अब दिसंबर के एआईसीपीआई के आंकड़े जारी होने के बाद तीन फीसदी वृद्धि की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है।
जानकारों का कहना है, अगर दिसंबर में यह आंकड़ा 145 के आस-पास रहता है तो डीए 56 फीसदी पर पहुंच सकता था। पिछले कुछ वर्षों से डीए/डीआर में बढ़ोतरी तय समय से दो तीन महीने बाद की जा रही है। भले ही जनवरी और जुलाई से डीए में बढ़ोतरी किए जाने का नियम है, लेकिन इसकी घोषणा मार्च व अक्तूबर में ही की जाती है। केंद्र सरकार, होली और दीवाली पर कर्मचारियों को डीए/डीआर बढ़ोतरी की सौगात देती है।
समग्र शिक्षा हिमाचल: 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना, ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षकों से लेंगे प्रशिक्षण
शिक्षा मंत्री ने हाल ही में जारी असर रिपोर्ट में हिमाचल की उत्कृष्ट उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल ने केरल को पछाड़कर सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह सभी की सामूहिक की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि परख सर्वे के लिए भी सभी ने मिलकर काम किया है, उम्मीद है कि इसमें भी हिमाचल बेहतर करेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार शिक्षा के सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इससे पहले सरकार ने पहली बार स्कूली बच्चों को कंबोडिया और सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इस दाैरे में ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को जाने का मौका मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि जब शिक्षक इस दौरे से वापस आएंगे तो निश्चित ही शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास करेंगे।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राजेश शर्मा कहा कि हिमाचल के शिक्षकों को पहली बार विदेश भेजने की शुरुआत पिछले साल हुई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अपनाई गई है। इस बार भी हजारों शिक्षकों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री स्वयं इस पहल में गहरी रुचि रख रहे हैं। हाल ही कंबोडिया और सिंगापुर के दौरे के दौरान ही शिक्षा मंत्री ने इन शिक्षकों को रवाना करने के लिए स्वयं आने की बात कही थी और शिक्षा मंत्री ने भारी व्यस्तता के बावजूद आज इसके लिए समय निकाला। कहा कि शिक्षकों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स एकेडमी के माध्यम से कराया जा रहा है। सिंगापुर में सारी व्यवस्था प्रिंसिपल एकेडमी देखेगी।
इस दौरे से लौटने के बाद शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वे अपनी सीखी गई बातों को साझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव की ओर से की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ साझा किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और अतिरिक्त प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीआर शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यूनियन बैंक ने 2691 पदों पर निकाली भर्ती, 5 मार्च को है अंतिम तिथि.. ऐसे कीजिए आवेदन
Wednesday, 19 February 2025
Uttarakhand Budget 2025: सदन पटल पर धामी सरकार का आम बजट, इन सात बिंदुओं पर फोकस, वित्त मंत्री बता रहे खासियत
12:56 PM, 20-Feb-2025
नई सड़कें बनेंगी
-220 किमी नई सड़कें बनेंगी।-1000 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण,
-1550 किमी मार्ग नवीनीकरण,
-1200 किमी सड़क सुरक्षा कार्य
-37 पुल बनाने का लक्ष्य
मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़
जमरानी बांध के लिए 625 करोड़।
सौंग बांध के लिए 75 करोड़।
लखवाड़ के लिए 285 करोड़।
राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़।
जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़।
नगर पेयजल के लिए 100 करोड़।
अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए 60 करोड़।
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 08 करोड़ मिलेंगे।
उत्तराखंड बजट: सात बिंदुओं पर फोकस
-कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि व पर्यटन-एमएसएमई उद्योगों के लिए 50 करोड़,
-मेगा इंडस्ट्री नीति के लिए 35 करोड़,
-स्टार्टअप उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
धामी सरकार का एक लाख एक हजार एक सौ 75 करोड़ का बजट
धामी सरकार ने एक लाख एक हजार एक सौ 75 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में सात बिंदुओं पर खासतौर पर फोकस किया गया है। कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि व पर्यटन पर विकास के लिए प्रतिबद्धता।पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराया
सदन में वित्त मंंत्री प्रेम चंद अग्रवाल बोल रहे हैं। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराया। कहा कि राज्य सरलीकरण, समाधान व निस्तारीकरण के मार्ग पर अग्रसरित हैं। बजट हमारे प्रदेश की आर्थिक दिशा और नीतियों का प्रमाण है।बजट लेकर सदन में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
बजट लेकर सदन में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। वित्त मंत्री ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में योगदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।सहकारी समितियों के ऋण पर उठे सवाल
निजी स्कूलों की फीस निर्धारण नीति पर विधायक ने किया सवाल
राज्य की धारणा है कि यहां की स्कूली शिक्षा बहुत अच्छी है। इस पर मंथन किया गया था, कि फीस निर्धारण करें लेकिन तब देखा गया कि यहां देश और विदेश के कई नामी स्कूल हैं। केंद्र सरकार ने भी ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है।अगर सभी विधायक चाहें कि हमें कोई नीति बनानी चाहिए, तो उस पर विचार किया जाएगा।