पौड़ी में भारी बारिश के चलते बुआखाल- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर कलगड़ी का पुल ढह गया। विकासखंड थलीसैंण और पाबौ को मुख्यालय पौड़ी से जोड़ने वाले एकमात्र पुल के ढह जाने से इन ब्लॉकों के कई गांवाें का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
दिनभर जारी बारिश के चलते पश्चिमी नयार नदी ऊफान पर आ गई। जिससे पुल ढह गया। ग्रामीणों के मुताबिक, यह एकमात्र पुल है जो कि दोनों विकासखंडों को मुख्यालय पौड़ी से जोड़ता है। ऐसे में पुल के ढह जाने से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
क्षेत्रवासी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल व संजय नौटियाल ने बताया कि बारिश से सैंजी ग्राम सभा के कोठला गांव में पेयजल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क भी ठप पड़े हुए हैं। पाबौ के कलुण व खातस्यूं पट्टी के क्यार्द गांव में कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। क्यार्द गांव में प्रभावितों को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया।
No comments:
Post a Comment