Friday, 6 September 2024

प्रधानाचार्य नियुक्ति मसले पर राजकीय शिक्षक संघ की आमरण अनशन की तैयारी


 अल्मोड़ा/देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ का विद्यालयों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर बनाई गई नयी नियमावली को लेकर का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानाचार्य नियुक्ति को लेकर जो नई नियमावली बनाई गई उसका शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की जाए। नये पदोन्नति नियम नियमावली का शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि अभी शिक्षक संघ सरकार से अनुरोध कर रहा है यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 9 तारीख से प्रांतीय कार्यकरणीय देहरादून में क्रमिक अनशन करेगी । और 14 तारीख से अल्मोड़ा जिले से सैकड़ो की संख्या में शिक्षक देहरादून जाकर क्रमिक अनशन करेंगे।

💥💥💥


No comments:

Post a Comment