देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड के आहवान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों ने अपने ताकत दिखाई। राज्य भर में शिक्षकों का धरना पूरी तरह से सफल रहा।
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, मण्डलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मण्डलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, सहित जनपद देहरादून के 171 विद्यालय शाखाओं के कुल 1590 शिक्षक सदस्यों ने पूर्णतः धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया।
राजकीय शिक्षक संघ की देहरादून जिला इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी एवं जनपद मंत्री अर्जुन पंवार के द्वारा बताया गया कि देहरादून में जनपद में विकासखण्ड चकराता से 33 विद्यालय के 165 सदस्य, कालसी से 31 विद्यालयो के 310 सदस्य, विकासनगर से 23 विद्यालयों के 220 सदस्य, सहसपुर से 18 विद्यालयों के 150 सदस्य, रायपुर से 35 विद्यालय एवं शाखाओं के 370 सदस्य, डोईवाला से 29 विद्यालयों के 375 सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया।
जिलामंत्री देहरादून अर्जुन पंवार द्वारा बताया गया कि शिक्षकों की मांग पर कोई कार्यवाही न होने पर आगामी 10 सितम्बर को प्रान्तीय आहवान पर पुनः देहरादून के समस्त शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर निदेशालय में धरना/अनशन करेंगे। यह भी अवगत कराया कि फिलहाल हम शांति पूर्ण प्रदर्शन कर सरकार से गुहार लगा रहे है।
यदि हमारी मांग फिर भी नकारी जायेगी तो शिक्षक आमरण अनशन एवं सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग, शासन व सरकार की होगी।
VIDEO 👆
धरना प्रदर्शन में प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान महामन्त्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण, जगदीश चौहान, राजमोहन रावत, प्रणय बहुगुणा, निशा खत्री, मण्डल कार्यकारिणी गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमन्त पैन्यूली, मक्खन लाल, क्रोध्रा नेगी,जनपद कार्यकारिणी के जनपद कार्यकारिणी के संरक्षक रघुवीर तोमर, उपाध्यक्ष सुषमा खत्री, संयुक्त मंत्री राजेश गैरोला, हेमा काण्डपाल, संगठन मंत्री देवेंद्र सगोई, मीडिया प्रभारी शिशुपाल कंडारी, वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष जय सिंह चौहान, विधि सलाहकार सत्ये सिंह राणा, आय व्यय निरी0 नागेन्द्र कुमार, कार्या0 मंत्री अर्चना गार्ग्य ,चकराता से प्रीतम राणा, व शिव कुमार शुक्ला, किरन पाल, सुमित दुबे,रेणु भाटिया, पंकज हटवाल, कालसी से अनिल राणा व हेमंत कठैत, सुदर्शन चमोली, विरेन्द्र चौहान, परविंदर कौर, राकेश शर्मा, नीलू सवई, मंजुला मुंडेपी,अमर सिंह, जगदीश रावत विकासनगर से सुधीर कांति व चण्डी प्रसाद नौटियाल, मंजू कुकरेती, किशन दत्त सेमल्टी, रेणु, बुद्धि चौहान,राम आसरे चौहान, मनोजपाल,सहसपुर से विनोद मैखुरी व कमल किशोर मिश्रा, रायपुर से राकेश रौथाण व शान्ति प्रसाद भट्ट, राकेश टम्टा, वंशीधर नैनवाल, सुमनप्रकाश, खिलाफ गड़िया,गायत्री सहगल,यतेन्द्र नेगी, डोईवाला से संजय नैथानी व ममराज चौहान, शिव प्रसाद उनियाल, विजय बडोनी, शरत रावत,मेघा रावत, भानू कुकरेती,चंद्रपाल, बद्री प्रसाद सती, सरोजनी रावत पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष झल्डियाल, मंत्री नागेंद्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment