Tuesday 10 September 2024

29 सितंबर 2024 को नहीं होगी प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा, शासन ने लोक सेवा आयोग को लिखी चिटठी



देहरादून। 29 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा (सीमित विभागीय परीक्षा) को स्थगित करने हेतु शासन ने उत्तराखंड लोग सेवा आयोग को चिटठी लिखी है।

शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को लिखे पत्र में 29 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा (सीमित विभागीय परीक्षा) को स्थगित करने हेतु लिखा है। पत्र में परीक्षा को स्थगित करने की वजह बताई गई हैं। इसमें हाईकोर्ट में याचिकाएं योजित होने की बात प्रमुख रूप से शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा में और अधिक प्रतिस्पर्द्धा लाने हेतु नियमावली में संशोधन किया जाना है।

संशोधित नियमावली के बाद परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। यानि संशोधन के बाद प्रधानाचार्य सीधी भर्ती हो सकती है। हालांकि राजकीय शिक्षक संघ प्रधानाचार्य पद हेतु किसी भी परीक्षा की खिलाफत कर रहा है। संघ का कहना है कि प्रधानाचार्य को प्रमोशन से भरा जाए।

No comments:

Post a Comment