Friday 13 September 2024

उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक भर्ती: 1500 रिक्त पदों की काउंसलिंग कब होगी शुरू.. जानिए अपडेट



देहरादून: बेसिक शिक्षकों के 1500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग का तीसरा चरण जल्द ही शुरू होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखें और विवरण जल्दी ही जारी किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही काउंसलिंग की तारीख निर्धारित की जाएगी। 2900 से अधिक रिक्त पदों में से अब तक 1400 पदों पर चयन पूरा हो चुका है। पहली काउंसलिंग 10 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 473 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके बाद दूसरी काउंसलिंग 18 सितंबर को हुई, जिसमें 1028 अभ्यर्थियों को चुना गया।

बेसिक शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद अब भी खाली- हालांकि दोनों काउंसलिंग के बावजूद लगभग 50 प्रतिशत पद अब भी खाली हैं। पहले चरण में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे, जबकि दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अब तक ज्वाइन कर चुके सभी अभ्यर्थियों की जानकारी एकत्र की जा रही है और इसके बाद तीसरी काउंसलिंग की तारीख की प्रक्रिया की जाएगी।

No comments:

Post a Comment