नैनीताल: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 14 सितंबर 2024 को रिपोर्ट लिखे जाने तक 3 जिलों के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 सितंबर 2024 को जनपद चमोली, नैनीताल, चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में भी जनपद के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में लगातार मध्यम से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है।
ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी क्लास
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान शैक्षणिक कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
No comments:
Post a Comment