Thursday, 1 June 2023

GOVT. JOBS ALERT: बैंक क्लर्क, पीओ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 8600 पदों पर निकली है वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

 

सरकारी बैंक में क्‍लर्क और पीओ बनने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आज 01 जून से आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 जून 2023 तक किये जा सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क, पीओ से लेकर अधिकारी तक कुल 8612 पदों पर भर्ती निकाली है।

IBPS RRB 2023 Notification: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क, पीओ भर्ती परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। IBPS RRB 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 01 जून 2023 से शुरू हो गयी है। 

सरकारी बैंक में क्लर्क और पीओ बनने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आज 01 जून से आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 जून 2023 तक किये जा सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क, पीओ से लेकर अधिकारी तक कुल 8612 पदों पर भर्ती निकाली है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 01 जून से शुरू हो रही है और 21 जून तक जारी रहेगी। आवेदन में सुधार और फीस जमा करने की विंडो भी 21 जून तक ही खुलेगी। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी जिसके रिजल्ट सितंबर माह में जारी होंगे। हालांकि अभी तिथियों की जानकारी नहीं साझा की गई है। आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें।
https://www.ibps.in/crp-rrb-xii/

👉LINK - CLICK TO OPEN 

IBPS RRB recruitment 2023: Application fee
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और द्विव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क: जमा करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ई चालान और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

IBPS RRB recruitment 2023:Age-Limit
बैंक क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 28 साल की बीच होनी चाहिए। वहीं, पीओ के पद पर 18 से 30 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। जबकि सीनियर मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए 21 साल से 40 के बीच की उम्र होनी चाहिए।

IBPS RRB PO 2023: ऐसे करें Apply
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibpslin पर जाए।
वेबसाइट पर CRPS RRB के लिंक पर क्लिक करें।
अब डिटेल्स भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
• आवेदन करने के बाद एक प्रिंट जरूर ले लें।

IBPS RRB Recruitment 2023: details of Vacancies
Post No. of Vacancies (Total 8612)

  • क्लर्क 5538
  • पीओ 2485
  • अधिकारी स्केल-2  बैंकिंग अधिकारी  332
  • अधिकारी स्केल 2 आईटी 68
  • अधिकारी स्केल 2  सीए   21
  • अधिकारी स्केल 2 विधि अधिकारी   24
  • ट्रेजरी ऑफिसर स्केल 2      8
  • मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 2     3
  • कृषि अधिकारी स्केल 2     60
  • ऑफिसर स्केल 3     78
👉LINK - CLICK TO OPEN 

💥💥💥




No comments:

Post a Comment