सोहन सिंह माजिला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है, कि प्रदेश के समस्त जनपदों के खेल समन्वयको के सलग्न पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें, राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों से मात्र 3 रुपये प्रति छात्र खेल शुल्क लिया जाता है, जबकि छात्रों को अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना होता है, धन अभाव के कारण छात्रों को सभी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिलता है।
जिससे राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का मौका नहीं मिल पाता है, जबकि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतः प्रत्येक जनपद को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु 15-15 लाख रुपए प्रति वर्ष शासन से अलग से बजट स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति खेलप्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिल सके।
No comments:
Post a Comment