वहीं शिक्षक श्रेणी प्रतियोगिता में डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ0 बडोनी की परियोजना बायो - प्लास्टिक निर्माण पर आधारित थी जिसमें उनके द्वारा स्थानीय पौधों से बायो- प्लास्टिक तैयार किया गया है जो एक उत्कृष्ट नवाचार है और जो भविष्य में प्लास्टिक के विकल्प के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। जिसकी हैकाथन में उपस्थित सभी लोगों ने बहुत सराहना की। सभी छात्राओं का मार्गदर्शन भी डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने किया । इससे पूर्व भी डॉ0 बडोनी छात्र- छात्राओं को विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करवाते रहे हैं और एक इनोवेटिव शिक्षक हैं। विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने उनकी और छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रशन्नता व्यक्त की व बधाई प्रेषित की।
विजेता परियोजनाएँ: शिक्षक वर्ग
शिक्षक वर्ग (प्रथम 4 विजेता)
डॉ. अशोक बडोनी – हिमालयी औषधीय पौधों पर आधारित बायो-प्लास्टिक मालू (Bauhinia vahlii), नीम एवं एलोवीरा का संयुक्त प्रयोग (AI Future Enabled)
प्रभात रावत – AUTOMATIC FIRE CONTROL AND ALERT SYSTEM
डॉ. मुकेश कुमार नौटियाल – Kahoot for Embedded AI and Adaptive Learning! Ecosystem
दीवान सिंह नेगी – वियर अलर्ट एण्ड प्रोटेकसन सिस्टोम
इन सभी प्रोजेक्ट्स में व्यावहारिक उपयोग, नवाचार और स्केलेबिलिटी को विशेष रूप से सराहा गया।
विजेता परियोजनाएँ: छात्र वर्ग
छात्र वर्ग (प्रथम 4 विजेता)
मयंक बिष्ट – Ai based ruler area emerging system
आंचल – गाजर घास , लैंटाना एवं पाइन नीडल ( पिरुल ) आधारित बहु - स्तरीय पर्यावरण - अनुकूल कूलर पैड का विकास ( भविष्य में A.I. आधारित स्मार्ट कूलिंग प्रणाली के साथ )
सपना – पाइनस नीडल (pinus needle) एवं सूखी पत्तियों से अग्निरोधी इको टाइल्स निर्माण: अग्नि रोधी रोकथाम हेतु एक समाधान |
कोमल विश्वकर्मा – स्मार्ट ग्राम एवं आजीविका सशक्तिकरण मंच


Keep citation council content in your portal
ReplyDelete