पहाड़ों में पलायन से बंद हो रहे सरकारी स्कूलों की तरह मैदान के जनपद हरिद्वार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बच्चे विहीन होने लगे हैं। दरअसल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोलूवाला में तीन माह पहले बिहार के दो बच्चे नाम कटावकर चले गए थे। इसलिए बच्चे नहीं होने से सरकारी स्कूल पर ताला लग गया है। इसमें तैनात दो सहायक अध्यापकों को भी दूसरे विद्यालय में अटैच कर दिया गया है।
विकास खंड बहादराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्राम रायपुर दरेड़ा के मजरा गांव घोलूवाला के नाम सहदेवपुर में राजकीय प्राथमिक स्कूल बनाया गया है, जबकि सहदेव में भी राजकीय प्राथमिक है। दोनों स्कूलों के बीच लगभग पांच सौ मीटर के दायरे में है। घोलूवाला छोटा गांव है, गांव के अधिकांश बच्चे निजी स्कूलों में जा रहे हैं। इस कारण घोलूवाला स्कूल में बच्चों की संख्या निरंतर कम होती चली गई।

No comments:
Post a Comment