Tuesday, 30 December 2025

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 808 पदों पर जारी किया प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन


👉LINK FOR WEBSITE TO APPLY


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सामान्य एवं महिला शाखा सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रवक्ता के कुल 808 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी। आयोग के अनुसार, सामान्य शाखा में 725 पद और महिला शाखा में 83 पद भरे जाएंगे। सामान्य शाखा में 15 विषय, जबकि महिला शाखा में 12 विषयों के लिए प्रवक्ता की भर्ती होगी। प्रभारी सचिव जयवर्धन शर्मा ने बताया कि भर्ती से जुड़ा विस्तृत विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व पात्रता, आयु सीमा समेत तमाम शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।

सामान्य शाखा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य और कृषि विज्ञान विषय हैं। महिला शाखा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल और गृह विज्ञान विषय में भर्ती की जाएगी।




No comments:

Post a Comment