👉ONLINE LINK - OPEN
उत्तर प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 4 सितंबर 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच साल बाद भर्ती शुरू की है। इससे पहले 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती आई थी। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर 2025 है। आवेदन में त्रुटि संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2025 है। यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1985 से पहले व 01 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आज यूपीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम समेत महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 28 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों का अधियाचन भेजा गया था। निदेशालय ने इसमें पुरुष के लिए 562 व महिला के लिए 691 पदों पर भर्ती का अधियाचन भेजा था। अब इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। असिस्टेंट प्रोफएसर भर्ती लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। अंतिम चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी
यूपीपीएससी इससे पहले एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी कर चुका है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने से ओटीआर की संख्या और अधिक इजाफा होगा। ये भी पढ़ें: यूपी के 3 विश्वविद्यालयों में होगी 948 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती
यूपी में 1471 प्रवक्ता भर्ती के आवेदन जारी
यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में 13 विषयों में प्रवक्ता के 1471 पदों समेत प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक स्वीकार होंगे और त्रुटि संशोधन के लिए 19 सितंबर तक का मौका दिया गया है। इस बार प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड डिग्री जरूरी कर दी गई है। इससे पहले अनिवार्य शैक्षिक अर्हता पीजी की डिग्री थी लेकिन इस बार संबंधित विषय में पीजी के साथ बीएड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवक्ता समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के लिए संबंधित विषय में पीजी व बीएड मांगा गया है।

No comments:
Post a Comment