Friday, 5 September 2025

CBSE 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह ID कार्ड बनवाना हुआ अनिवार्य, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम



सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दी है। बिना अपार आईडी के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी साथ ही कक्षा नौ और ग्यारहवीं में पंजीकरण भी नहीं होगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। नियमों का उल्लंघन करने पर विद्यालय की मान्यता रद्द की जा सकती है।


सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को अपार आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया है। जिन विद्यार्थियों की अपार आईडी नहीं बनेगी, उनको परीक्षा में प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा।

बिना अपार आईडी वाले विद्यार्थियों काे कक्षा नौ और ग्यारवीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण भी नहीं किया जाएगा। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिलेगा।

सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति अनिवार्य है। आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।

मान्यता प्राप्त विद्यालय नियम का उल्लंघन करता मिला तो मान्यता रद कर दी जाएगी। विशेष परिस्थितियों में ही उपस्थिति में 25 प्रतिशत तक की छूट का प्राविधान रखा गया है। इसके लिए भी संतोषजनक कारण समेत विद्यालय में कागजात जमा करने होंगे।


बोर्ड के अधिकारियों के निरीक्षण में छात्र का उपस्थिति विवरण उचित नहीं मिला तो उसे डमी माना जाएगा। इस आधार पर भी उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment