राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-3 ज्वालापुर बहादराबाद हरिद्वार के सहायक अध्यापक फरमूद अहमद चार फरवरी 2024 से अब तक विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने अवैतनिक अवकाश के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक की संस्तुति न होने के कारण अवैतनिक अवकाश आवेदन पत्र पर आपत्ति लगाई गई थी। उन्हें अवैतनिक अवकाश आवेदन में प्रधानाध्यापिका की संस्तुति न कराने का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन उपशिक्षा अधिकारी नोटिस पर दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुए। उन्हें पूर्व में भी बिना सूचना दिए व बिना अवकाश स्वीकृत किए निलंबित किया जा चुका है।
इससे सहायक अध्यापक फरमूद अहमद की ओर से अपने कार्यों का निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है। छात्र-छात्राओं का शिक्षण भी प्रभावित हो रहा है। बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद भी फरमूद अहमद विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनकी ओर से विभाग और कार्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जो उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इसलिए, फरमूद अहमद की निलंबन की संस्तुति की जाती है। अब उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) आशुतोष भंडारी की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment