Wednesday, 27 August 2025

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चौपट, राजकीय शिक्षक संघ ने विगत दस दिनों से चल रहे शिक्षण बहिष्कार कार्यक्रम को वापस ले लिया है

उत्तराखंड में शिक्षकों और सरकार के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहने और वरिष्ठता विवाद को लेकर राजकीय शिक्षक संघ कार्य बहिष्कार पर है। इन विवादों के बीच प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा है। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी थी, अब हड़ताल के कारण यह समस्या और गंभीर हो गई है।



उत्तराखंड शिक्षा विभाग के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, एलटी (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ताओं के कुल 9810 पद खाली पड़े हैं। प्रदेश के 1385 इंटर कॉलेजों में से 1180 में नियमित प्रधानाचार्य नहीं हैं। इसी तरह 910 हाईस्कूलों में से 830 में नियमित प्रधानाध्यापक का अभाव है। प्रदेश के इंटर कॉलेजों में एलटी के 3055 और प्रवक्ताओं के 4745 पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी के कारण कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।



कोढ़ में खाज शिक्षकों का कार्य बहिष्कार

राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहने और वरिष्ठता विवाद को लेकर 18 अगस्त से कार्य बहिष्कार पर है। साथ ही हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक का प्रभार देख रहे शिक्षकों ने भी प्रभारी व्यवस्था से सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। इसका सीधा असर प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले 1,51,812 छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है।

पहले ही न्यायालय में मामला

उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि 1385 प्रधानाचार्य पदों में से 50% पद सीमित भर्ती परीक्षा और शेष 50% पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। लेकिन राजकीय शिक्षक संघ इसका विरोध कर रहा है। संघ चाहता है कि प्रधानाचार्य के पद 100% पदोन्नति से ही भरे जाने चाहिए। इसी विवाद के चलते प्रदेश में बीते आठ सालों से पदोन्नति प्रक्रिया ठप पड़ी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से विभाग भी असमंजस में है।



अतिथि शिक्षक भी पढ़ाने से ज्यादा आंदोलनरत

सरकार ने अस्थायी व्यवस्था के तौर पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किए थे, लेकिन वे भी नियमितीकरण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। शिक्षकों और सरकार के बीच चल रहे विवाद का सीधा असर प्रदेश के लाखों छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग का 7500 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और पेशेवर विकास पर खर्च किया जाता है, लेकिन केंद्र सरकार के सर्वेक्षण बताते हैं कि उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा लगातार पिछड़ रही है।

सरकार शिक्षा के सुधारीकरण को प्रतिबद्ध: रावत

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि “सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्ध है। स्मार्ट क्लासरूम, वर्चुअल क्लास, आधुनिक पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। निशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं। साथ ही शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी गतिमान है।”


NEW BREAKING UPDATE


राजकीय शिक्षक संघ ने विगत दस दिनों से चल रहे शिक्षण बहिष्कार कार्यक्रम को वापस ले लिया है उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने बताया कि 28 अगस्त से समस्त विभागीय कार्यों का बहिष्कार करते हुये मात्र छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन किया जायेगा। साथ ही पांचवें चरण का कार्यक्रम 01 सितम्बर, 2025 से यथावत् जारी रहेगा।


मठपाल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने सभी जनपद जनपद अध्यक्ष, मंत्री को जारी पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड का काफी हिस्सा इस समय आपदा ग्रस्त है और अतिवृष्टि के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। इसके मध्य नजर उत्तराखण्ड के सामाजिक संगठनों एवं विद्यालयों के अभिभावक संघों द्वारा राजकीय शिक्षक संघ से आग्रह किया गया है कि निश्चित तौर पर राजकीय शिक्षकों की मांगें जायज हैं और सरकार को इनका निस्तारण करना चाहिए व इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं। सामाजिक संगठनों एवं अभिभावकों की भावनाओं का सम्मान करते हुये तथा छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुये राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड ने निर्णय लिया है कि 28 अगस्त, 2025 से पूर्व की भाँति असहयोग आंदोलन के साथ-साथ शिक्षक मात्र शिक्षण-कार्य करते रहेंगे और अन्य सभी अतिरिक्त जिम्मेदारी एवं सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे। प्रदेश स्तर पर मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन, ताला-बन्दी, सचिवालय घेराव आदि सभी कार्यक्रम संगठन तब तक करता रहेगा जब तक हमारी मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है। पांचवें चरण का कार्यक्रम 01 सितम्बर, 2025 से यथावत् जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment