Wednesday, 27 August 2025

उत्तराखंड: 28 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, इस जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित



चमोली: मौसम विभाग ने कल 28 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना के चलते कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने एह्तयातन स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किये हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल 28 अगस्त को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जरी किया गया है।
इस जिले में छुट्टी के आदेश

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद चमोली जिला प्रशासन ने पूरे जिले में संचालित शासकीय गैर शासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। चमोली जिलाधिकारी कार्यालय के आदेशों के अनुसार जिले में कल गुरूवार 28 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। चमोली जिलाधिकारी ने स्कूली नौनिहालों और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर अवकाश घोषित किया है।

No comments:

Post a Comment