नैनीताल: उत्तराखंड के कुछ जिलों में कल 12 अगस्त यानि मंगलवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के 3 जिलों में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आज भी कई जिलों में भारी बारिश हुई। उत्तराखंड के सभी जिलों के जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल मंगलवार 12 अगस्त 2025 को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगरऔर नैनीताल जिले में जिला प्रशासन ने कल 12 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अकाश घोषित किया है। इन तीनों जिलों के जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के चलते अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।





No comments:
Post a Comment