प्रदेश में शिक्षकों के सुगम व दुर्गम क्षेत्र के आधार पर अनिवार्य तबादलों पर रोक है, लेकिन अनुरोध के आधार पर भी तबादले नहीं हुए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आचार संहिता के बाद अनुरोध व पारस्परिक आधार पर तबादले हो सकते हैं।
शिक्षा विभाग ने एक ही परिसर में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक को दुर्गम और दूसरे को सुगम श्रेणी में दर्शाया है। इस मामले के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद से शिक्षकों के तबादले लटके हुए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रकरण में सुगम-दुर्गम की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जा चुका है।
प्रदेश में कई ऐसे शिक्षक भी हैं जो गंभीर बीमार हैं। इन शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादले किए जा सकते हैं। इसके अलावा पारस्परिक आधार पर भी शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं।
अनुरोध में भी भी तो सुगम व दुर्गम होते hi है
ReplyDelete