UPPSC LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक
भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 7666 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 28 जुलाई से इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेद...
👉LINK - https://uppsc.up.nic.in/
UPPSC LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती टीजीटी कैटेगरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षकों के कुल 7666 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक राजकीय विद्यालयों के तहत पुरुष शाखा के लिए 4860 वैकेंसी और महिला शाखा के लिए 2525 वैकेंसी हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कुल वैकेंसी 81 हैं। रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती हैं। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 28 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है। ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन करने और फीस समाधान की अंतिम तिथि तिथि 04 सितंबर 2025 तय की गई है।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी। अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज शाम तक विस्तृत विज्ञापन जारी कर सकता है। विस्तृत विज्ञापन के बिंदु 8 में शैक्षिक अर्हता दी गई है। वैसे आमतौर पर इस भर्ती बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुछ विषयों में बीएड से छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न व सिलेबस, जाति प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा, आरक्षण व आयु में छूट के संबंध में तय अहम निर्देश विस्तृत विज्ञापन में देखने को मिलेंगे।
आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करें क्योंकि ओटीआर बेस्ट ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती में बीएड (BEd) से छूट
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दे दी गई है। 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 में इस महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी दी गई थी। 2018 की एलटी ग्रेड भर्ती में पहली बार राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय को शामिल किया गया था। उस समय कंप्यूटर विषय के लिए बीएड की अर्हता अनिवार्य थी। कंप्यूटर विषय तकनीकी होने के कारण अधिकांश आवेदकों के पास बीएड की डिग्री नहीं थी। यही कारण है कि 2018 में विज्ञापित इस विषय के 1673 रिक्त पदों में से 1637 पद खाली रह गए थे। सिर्फ 36 कंप्यूटर शिक्षकों का ही चयन हुआ था।
नियमावली में इस कमी को दूर करते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती में अब बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है। यानि बीएड करने वालों को चयन में वरीयता तो मिलेगी, लेकिन बीएड नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक अध्यापक बन सकेंगे।
अधियाचन के लिए पोर्टल दुरुस्त करेगा आयोग
बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक शिक्षक भर्ती में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग सबसे पहले पोर्टल की कमियां दूर करेगा। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में सहमति बनी की एनआईसी और हितधारक विभागों के साथ संयुक्त बैठक कर पोर्टल की कमियां दूर कर ली जाए ताकि विभागों से रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हो सके। आयोग ने इसके लिए कार्मिक विभाग से भी पत्राचार कर एनआईसी के अफसरों संग बैठक का अनुरोध किया था। हालांकि कार्मिक विभाग ने आयोग से कहा है कि वह स्वयं एनआईसी और हितधारक विभागों के साथ बैठक कर ले और पोर्टल पर जो भी बदलाव होंगे उसे मंजूर कर लिया जाएगा। हालांकि टीजीटी-पीजीटी 2022 परीक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। इसकी बजाय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी जीव विज्ञान को भर्ती में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर मिले प्रत्यावेदनों पर भी विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने की।
No comments:
Post a Comment