Saturday, 12 April 2025

Uttarakhand Board Result 2025 : जारी होने वाला है उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट, तारीख घोषित


रामनगर. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ने बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. यह फैसला पक्षा समिति की बैठक के बाद लिया गया. उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे बोर्ड की वेबसाइटों – uaresults.nic.in. या ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. नतीजे SMS से भी चेक किए जा सकेंगे.

सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in. या ubse.uk.gov.in पर जाना होगा.
फिर होमपेज पर ‘UK Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

7 comments: