Friday, 14 February 2025

THDC (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ) में 144 पदों पर भर्ती, ये है अंतिम तिथि.. ऐसे करें आवेदन



👉ऑनलाइन आवेदन लिंक

👉इंजीनियर्स, एग्जीक्यूटिव भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

👉जूनियर माइन सर्वेयर, जूनियर ओवरमैन भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

👉जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (THDC) ने ऑफिस ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर माइन सर्वेयर समेत 144 पदों पर भर्ती की सूचना दी है। आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बीएससी फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी आवश्यक है।

निर्धारित शुल्क

इस भर्ती के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इन पदों पर निकली भर्ती
सिविल इंजीनियर :- 30 पद,
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर :- 25 पद,
मैकेनिकल इंजीनियर :- 20 पद,
जियोलॉजी एंड Geo-टेक्निकल इंजीनियर :- 7 पद,
पर्यावरण इंजीनियर :- 8 पद,
माइनिंग इंजीनियर :- 7 पद,
ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव) :- 15 पद,
फाइनेंस :- 15 पद,
विंड पॉवर इंजीनियर (ग्रुप बी) :- 2 पद,
जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (गेस्ट हाउस) :- 7 पद,
जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड I) :- 1 पद,
जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड II) :- 2 पद,
जूनियर ओवरमैन (ग्रेड I) :- 2 पद,
जूनियर ओवरमैन (ग्रेड II) :- 3 पद,

निर्धारित अधिकतम आयु
इंजीनियर पद :- 30 वर्ष,
जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड :- 36 वर्ष,
जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड :- 32 वर्ष,
जूनियर ट्रेनी :- 27 वर्ष,
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

आधिकारिक वेबसाइट
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च घोषित की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.Co.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment