Tuesday, 25 February 2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैल दो दिन से बंद, शिक्षिका से मांगा स्पष्टीकरण



नरेंद्रनगर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नैन के दो दिन से बंद रहने के मामले में उप शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की सहायक अध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूल के दो दिन से बंद मामले में ग्राम प्रधान आशीश रणाकोटी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि स्कूल के दो दिन से बंद रहने के मामले की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान आशीष रणाकोटी ने पहले सीआरसी से इसके बारे में जानकारी मांगी।

रणाकोटी ने बताया कि सीआरसी द्वारा बताया गया कि शिक्षिका ने कोई अवकाश स्वीकृत नहीं कराया। इसके बाद रणाकोटी ने उपजिलाधिकारी के सम्मुख पूरा प्रकरण रखा। साथ ही उप शिक्षा अधिकारी को जानकारी देते हुए मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

बहरहाल, उप शिक्षा अधिकारी ने यहां तैनात सहायक अध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि साथी शिक्षिका के चिकित्सावकाश पर होने और सीआरसी द्वारा कोई व्यवस्था न होने की बात कहने के बावजूद आप अवकाश आवेदन अवकाश प्रेसित कर अवकाश पर चली गई। इससे दो दिन से स्कूल बंद पड़ा है। इससे नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी/ उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने इसकी पुष्टि की। बताया कि शिक्षिका अवकाश स्वीकृत किए बगैर अवकाश पर गई।

No comments:

Post a Comment