पिथौरागढ़: चौकोड़ी कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग पर आज शाम 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार ग्रिड में रपटने के कारण सड़क से 50 फीट नीचे गिरी, और एक पेड़ से अटककर रूक गई। कार के पेड़ के तने पर अटक जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिस कारण मार्ग में जगह जगह ग्रिड और निर्माण सामग्री फैली हुई है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। आज शाम 4 बजे जब शिक्षक नारायण की कार इसी मार्ग पर स्थित लोहाथल के पास पहुंची तो कार ग्रिड में रपटने के कारण खाई में गिर गई. कार खाई में करीब 50 फीट नीचे गिरने के बाद एक पेट के तने पर जाकर रुक गई.
इस हादसे में कार चालक शिक्षक नारायण और आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता आर्या निवासी पांखू को हल्की चोट आई हैं। सीएससी बेरीनाग में उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। यदि पेड़ से कार नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
No comments:
Post a Comment