Tuesday, 18 February 2025

उत्तराखंड में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, 439 पदों के...पर भर्ती निकाली

 जॉब डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

भर्ती विवरण


इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 439 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैटेगरी के अनुसार सामान्य/ अनारक्षित के लिए 218 पद, अनुसूचित जाति के लिए 112 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 68 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार 67700 से 208700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र स्वयं से भरा जा सकता है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग द्वारा जमा किया जा सकेगा। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा एवं एप्लीकेशन फीस की डिटेल कल विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ साझा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment