भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. भारतीय डाक ने डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak Vacancy) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Govt jobs) पाने का यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए पुरुष-महिला सभी आवेदन कर सकते हैं. पात्र उम्मीदवार 3 मार्च, 2025 तक indiapostgdsonline.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म सुधार विंडो 6 से 8 मार्च, 2025 तक खुलेगी.
आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 3 मार्च, 2025 तक 18 से 40 वर्ष. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है
शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जीडीएस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
No comments:
Post a Comment