Sunday, 5 January 2025

शिक्षक की नौकरी पाने के लिए किया था बड़ा खेल, 14 शिक्षकों पर FIR, 24 पहले ही जाल में


यह सभी शिक्षक पूर्वी चंपारण के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आराम से सेवा देते आ रहे थे। कुल चौदह शिक्षक फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी कर रहे थे। काफी दिनों तक किसी को भनक तक नहीं लगी। 

बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने युवाओं को नौकरी देने के लिए पिटारा तो खोल दिया। लेकिन, इसी नौकरी की चाहत में कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। कई लोग फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी करते पाये गये। शिक्षा विभाग ने फर्जी  शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए सभी शिक्षकों के कागजातों की जांच निगरानी विभाग को  दे दिया है। जब निगरानी विभाग ने  बिहार टीईटी अंक प्रमाण पत्रों की जांच की तो कई शिक्षक फर्जी पाए गए। अब इन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बीते साल 2024 में भी निगरानी की टीम ने मोतिहारी के अलग अलग थानों  24लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था और अभी नए साल के शुरुआत में ही निगरानी विभाग ने मोतिहारी के सात अलग अलग थानों में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

फर्जी शिक्षकों को ढूंढ पाना इतना आसान नहीं

बताया जा रहा है कि यह सभी शिक्षक पूर्वी चंपारण के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बड़ी आराम से सेवा देते आ रहे थे। कुल चौदह शिक्षक BTET फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षा विभाग को सौंपकर अपना कार्य कर रहे थे। इन्हें इस बात की समझ थीं कि बिहार में लाखों शिक्षक नौकरी में है इतने कम संख्या में फर्जी शिक्षकों को ढूंढ पाना इतना आसान नहीं है।

14 लोगों पर आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंक प्रमाण पत्र की जांच कर चौदह फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी कर फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी करने हेतु प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है। वहीं इस तरह एक साथ 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने से मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस सम्बन्ध में निगरानी विभाग डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग एफआईआर दर्ज करा रही है। मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र नौकरी कर रहे 14 लोगों पर आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

No comments:

Post a Comment