देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। 45 आपत्तियां पर एक्शन के बदलाव हुए और अब आचार संहिता आज शाम 5:00 बजे से लागू हो जाएगी।
उत्तराखंड में सभी नगर निकायों के चुनाव 23 जनवरी 2025 को संपन्न होंगे। 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर सोमवार शाम पांच बजे से आचार संहिता जारी कर दी गई है।
27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन जमा होंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नामांकन वापसी की जा सकेगी। 3 जनवरी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
उत्तराखंड से बड़ी खबर, निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने की प्रेस वार्ता
निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी हुई लागू
27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र
31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच
2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि
3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की होगी तिथि
23 जनवरी 2025 को होगा मतदान, 25 जनवरी को होगी मतगणना
No comments:
Post a Comment