link - joinindianarmy.nic.in
Indian Army TES July 2025: भारतीय सेना में 12वीं पास युवाओं के लिए अफसर बनने का मौका है. सेना ने 53वें टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES 53) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके माध्यम से सेना में ऑफिसर के 90 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है. आवेदन सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना है.
53वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को 4 साल की ट्रेनिंग करनी होगी. ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर स्थायी कमीशन और बीटेक की डिग्री मिलेगी.
उम्र सीमा
पुरुष अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 को 16½ से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए (जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद नहीं होना चाहिए). साथ ही आवेदकों को अविवाहित होना जरूरी है.
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीवारों को जेईई परीक्षा में शामिल होना भी जरूरी है.
कैसे करें आवेदन
No comments:
Post a Comment