Tuesday, 24 September 2024

शिक्षकों की मनचाही तैनाती पर शिक्षा मंत्री ने तलब की रिपोर्ट, DG के भी कड़े निर्देश जारी



देहरादून: शिक्षा विभाग में शिक्षकों की मनचाही तैनाती को लेकर संबद्धता का मामला चर्चा में है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग से संबद्ध शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है, जबकि विद्यालय शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने अटैचमेंट के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ताओं के 3,699 पद खाली हैं, जबकि बेसिक शिक्षा में भी 2,000 से अधिक शिक्षक पदों की कमी है। इस स्थिति के बावजूद शिक्षकों की मनचाही तैनाती के लिए विभाग में संबद्धता का एक बड़ा खेल चल रहा है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशक और तीनों निर्देशकों से जानकारी मांगी है कि किसकी सिफारिश पर शिक्षकों को संबद्ध किया गया है।

शिक्षा महानिदेशक का सख्त आदेश, संबद्धता पर रोक

इस बीच शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी स्तर पर कोई संबद्धीकरण आदेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने 7 सितंबर को कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी शिक्षक या कर्मचारी अपने मूल कार्यालय से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। हालांकि 6 सितंबर या उससे पहले मिली अनुमति के आदेशों को लागू किया जा रहा है। महानिदेशक ने सभी को आदेश के पालन की सख्त हिदायत दी है और सुनिश्चित किया है कि किसी भी विशेष मामले में उनकी अनुमति ली जाए।

No comments:

Post a Comment