Thursday, 26 September 2024

उत्तराखंड मौसमः भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जिले के स्कूलों में छुट्टी का आदेश



उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बागेश्वर जिले में शुक्रवार 27 सितंबर को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है इसके आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 27 सितंबर को जनपद अन्तर्गत कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 27 सितंबर (शुक्रवार) को जनपद अन्तर्गत समस्त् शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

No comments:

Post a Comment