देहरादून। वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन की मांग और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले तीन शिक्षकों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी अनशन स्थल पर पहुंचे और कांग्रेस की ओर से शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया।
शिक्षक अर्जुन पवार,अंकित रौथाण देवेंद्र बिष्ट का अनशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और भेदभाव करने के लिए सरकार की नुमाइंदो को आड़े हाथों लिया। संगठन 10 सितंबर से धरना एवं श्रमिक अनशन कर सरकार से एक सूत्रीय मांग के लिए आंदोलनरत है लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है, शिक्षकों को जिन्होंने सताया है वे लोग कभी पनप नहीं पाएंगे। 27 000 शिक्षकों को नजरंदाज करना सरकार को भारी पड़ेगा, शिक्षकों की मांगे गलत नहीं है उन्होंने स्थल पर आए पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा शिक्षक परेशानी में है तो हम और शीर्ष नेतृत्व आपके साथ है। शिक्षकों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। कैसे सरकार ने शिक्षकों के पदोन्नति के सर्वाेच्च पद पर डाका डाला है, यह वापिस होना चाहिए। मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा ब्यूरोक्रेटो और शिक्षा के कुछ अधिकारियों ने शिक्षामंत्री जी के आसपास ऐसा इको सिस्टम बना दिया कि 50 पदों को विभागीय सीमित भर्ती से ही भरे जा सकते है, अन्यथा वह खाली रह जायेंगे। वर्तमान शिक्षा मंत्री को प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती तुरंत निरस्त करके पदोन्नति से भरे जाने चाहिए। मेरी शिक्षा मंत्रित्व काल में एक दिन में हजारों शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर और उस पद से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति की थी। उन्होंने शिक्षकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया और सरकार को चेताया कि यदि एक अक्टूबर तक शिक्षकों की पदोन्नति की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वह स्वयं दो अक्टूबर को गांधी पार्क देहरादून में उपवास करेंगे।’ शिक्षक गलत नहीं मांग रहे, जिस सरकार में शिक्षकों की मांगों को नहीं सुना जाता है उस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है।
MNOPS के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन दिया और सरकार को चेताएं यदि शिक्षकों के साथ सरकार के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया तो MNOPS का प्रत्येक सदस्य भी सड़कों पर उतरेगा। NORPRUF प्रांतीय कार्यकारणी द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन दिया और सरकार को चेता है यदि शिक्षकों के साथ सरकार के द्वारा किसी प्रकार का उत्पीड़न हुआ तो हम सड़कों में उतरकर इसका विरोध करते है। मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल द्वारा सभी घटक दलों का आभार प्रकट किया गया।
समर्थन देने वाले सभी घटकों ने प्रांतीय संरक्षक दिनेश नौटियाल, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ भूपेंद्र भंडारी, राजमोहन सिंह रावत प्रांतीय मीडिया प्रभारी को समर्थन पत्र दिया। इंजीनियर मुकेश रतूड़ी प्रदेश महामंत्री एनएमओपीएस उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, भरत सिंह दांगी अध्यक्ष डिप्लोमा इंडियन संघ सिंचाई विभाग और अनिल पवार अध्यक्ष परसूएसन कमेटी महासंघ जैसे घटकों ने समर्थन दिया।
इस मौके पर अतुल सिंह मेहर जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी, बलवंत असवाल जिला मंत्री उत्तरकाशी, कुलदीप कंडारी जिला अध्यक्ष देहरादून, विनोद मल्ल, नौगांव, लक्ष्मण सिंह रावत, माखनलाल शाह, केशव सिंह रावत, ममराज चौहान, जगदीश चौहान, चंडी प्रसाद नौटियाल, गणेश पंचोला, अनिल सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष कालसी, प्रकाश चौहान जिला मंत्री चमोली, नरेश भट्ट अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, भगवान पंवार, नीरज चौहान उधमसिंह नगर, आलोक रौथाण मंत्री रुद्रप्रयाग, अध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी पिथौरागढ़, जिला मंत्री नैनीताल नमिता पाठक, अध्यक्ष विवेक पांडे, सुभाष झलडियाल, सुधीर कांति, सपना तोमर , हेमंत कथैत, जिला अध्यक्ष टिहरी दिलबर सिंह रावत, मंत्री बुद्धि बल्लभ भट्ट, उधामसिंह नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंत्री अनंत चौहान, कृष्ण बिष्ट, कमल गुरुरानी, मनोज परमार, विनोद नौटियाल,गंभीर राणा, राजेश नौटियाल धनवीर रावत, मदनमोहन रावत, बीएस कुट्टी, शाह, नवीन राना, संतोषी रावत, मीनाक्षी नेगी, वेद प्रकाश भट्ट, संजीव डोभाल मनोज डोभाल, गुड्डू राणा सुशील राणा विजय बडोनी, जोश नौटियाल कुलदीप , उदय चंद राजेश चमोलीआदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment