Tuesday, 10 September 2024

देहरादून शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों का प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती निरस्त करने को क्रमिक अनशन शुरू


प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त किए जाने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा निदेशालय देहरादून में आज से क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। आज देहरादून में क्रमिक अनशन पर नैनीताल देहरादून एवं रुद्रप्रयाग के पदाधिकारी बैठे हैं उनके समर्थन में सैकड़ो शिक्षक शिक्षा निदेशालय पर सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर चुके हैं। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा हम किसी भी कीमत पर इस भर्ती को होने नहीं देंगे अगर सरकार अपनी जिद पर आएगी तो हम परीक्षा केंद्रों पर दो दिन पूर्व से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। सरकार को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पृथक उत्तराखंड की लड़ाई के निर्णायक सिपाही रहे हैं। 

कर्मचारी शिक्षकों के बलबूते ही यह उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। अगर आज हमारे साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी करने की कोशिश की गई तो इसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री लगातार जिस तरह से गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है विभाग के अधिकारियों समेत सभी को समझ लेना चाहिए कि राजकीय शिक्षक संघ अब अपने हजारों शिक्षकों के साथ मैदान में उतर चुका है हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे जब तक की शत प्रतिशत सभी पदों पर पदोन्नति नहीं की जाती है और इस भरती को निरस्त नहीं किया जाता है। संगठन के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, प्राथमिक शिक्षक संगठन एवं संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने भी अपना समर्थन धरना स्थल पर आकर व्यक्त किया।

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े और राजकीय शिक्षक संघ की इस एकमात्र मांग को तत्काल पूरा करें। आज मंगलवार को डा. हेमंत पैन्यूली (मंडलीय मंत्री गढ़वाल मंडल), रविशंकर गुसाईं (मंडलीय मंत्री कुमाऊं मंडल) अर्जुन पवार (जिला मंत्री देहरादून), नरेश भट्ट (जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग), डा० विवेक पाण्डेय (जिला अध्यक्ष नैनीताल), नमिता पाठक (जिला मंत्री नैनीताल), रेखा धनिक (जिला संरक्षक नैनीताल), ममराज सिंह चौहान (ब्लॉक मंत्री डाईवाला), आलोक रौथान (जिला मंत्री रुद्रप्रयाग), गिरीश जोशी (जिला उपाध्यक्ष नैनीताल), कुलदीप कंडारी (जिला अध्यक्ष देहरादून) क्रमिक अनशन पर बैठे। 

धरना स्थल पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण, सजवान, पत्रिका निर्माण समिति अध्यक्ष नवेंदु मठपाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, गढ़वाल मंडल मंत्री डा हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, कुमाऊं मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं, जनपद अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी, जनपद मंत्री देहरादून अर्जुन पवार, जनपद अध्यक्ष नैनीताल विवेक पाण्डेय, जनपद मंत्री नमिता पाठक, जनपद अध्यक्ष रुद्रप्रयाग नरेश भट्ट, जनपद मंत्री रुद्रप्रयाग आलोक रौथान, रेखा धानिक, हिमांशु पांडे, दीप्ति पांडे, गिरीश कांडपाल, रश्मि पाण्डेय, संगीता जोशी, हेमलता जोशी, विजेता बिष्ट, भागीरथी महरा, संजीव कुमार, अनिल कड़ाकोटि, अनुराग यादव. नरेंद्र परवाल, खीम सिंह रजवार, संजय कुमयाल. बलबीर रावत. धरमानंद. विजेता बिष्ट. भागरथी मेहरा समेत सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment