पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी गढ़वाल चड़ी गांव में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या प्रारूप विद्यालय शिक्षा (NFC SE 2023) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में पौड़ी जनपद के 60 प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने सभी शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में विकसित पाठ्यचर्या के अनुसार कक्षा शिक्षण करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर जितेंद्र राणा ने NCF SE 2023 में समाहित बिंदु, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या विद्यालय शिक्षा 2023 (भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया) दस्तावेज के बारे में जनपद स्थल पर शिक्षकों का अभिमुखीकरण किया गया। तत्पश्चात द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर प्रत्येक शिक्षकों का अभिमुखीकरण किया जाएगा। जिससे हमारे शिक्षक नई शिक्षा नीति 2020 तथा उसे पर आधारित पाठ्यचर्या की प्रति जागरूक होकर कक्षा शिक्षण करेंगे।
कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से अशोक कांडपाल, नरेश, श्वेता तथा प्रियबंद ने सहयोग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता जितेंद्र राणा, विनय किमोठी, डॉक्टर जगमोहन पुंडीर, डॉक्टर अरविंद, नरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment