Saturday 17 August 2024

शिक्षाा निदेशालय में विनोद गुसाईं और काशी प्रसाद नौटियाल बनें एंप्लॉय ऑफ द मंथ



देहरादून। कार्मिकों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्सहित करने के उददेश्य से शुरू की गई एंप्लॉय ऑफ द मंथ में जुलाई माह में प्रधान सहायक विनोद गुसाईं और काशी प्रसाद नौटियाल को एंप्लॉय ऑफ द मंथ चुना गया।

निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड में कार्यों के समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह एंप्लॉय ऑफ द मंथ नामित कर सम्मानित किया जा रहा है।’जुलाई 2024 के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत विनोद गुसांई, प्रधान सहायक एवं काशी प्रसाद नौटियाल, प्रधान सहायक को उनके कार्य के आधार पर एम्पलाई ऑफ़ द मंथ नामित कर स्वतंत्रता दिवस पर निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।’

इस मौके पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा कहा गया कि एम्पलाई ऑफ द मंथ नामित कर कार्मिकों को सम्मानित किए जाने से अन्य कार्मिकों की कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी और प्रोत्साहित होकर शासकीय कार्यों के समयबद्ध निस्तारण में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा दोनों कार्मिकों शुभमामनाएं दी गई।

No comments:

Post a Comment