Saturday 6 July 2024

उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति से पहले होगा यह काम, मेरिट लिस्ट पर शिक्षा विभाग की यह हो रही तैयारी :बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल



बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने शुक्रवार को  को बताया इस संबंध में सभी डीईओ बेसिक को कड़े निर्देश दिए गए हैं। हर आवेदन की बारीकी से जांच को कहा गया है। मेरिट लिस्ट पर तैयारी है।

उत्तराखंड के सरकारी बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती से पहले सभी जिलों में मेरिट लिस्ट सार्वजनिक कर आपत्तियां ली जाएंगी। यदि किसी स्तर पर तथ्य और दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायत की जाती है तो उसकी तत्काल जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मेरिट में संशोधन किया जाएगा। शैक्षिक, जाति और अनुभव प्रमाणपत्रों में पूर्व में हुए फर्जीवाड़ों से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग ने ये निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान' को बताया-इस संबंध में सभी डीईओ बेसिक को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

हर आवेदन की बारीकी से जांच को कहा गया है। भविष्य में कोई गड़बड़ी सामने आई तो संबंधित अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इस बीच, 2906 बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का वक्त शुक्रवार शाम समाप्त हो गया।

उनियाल ने बताया, अब आवेदन पत्रों की जांच कर मेरिट बनाई जाएगी। फिर मेरिट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां और सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद एक ही दिन सभी स्थानों पर काउंसलिंग करते हुए अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।


बेसिक शिक्षक भर्ती में एक रिक्त पद पर 19 दावेदार, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार

शुक्रवार शाम बेसिक शिक्षक भर्ती को आए आवेदनों का आंकड़ा भी कुछ साफ हो गया। प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त 2906 पदों को कुल 24 हजार 225 आवेदन दाखिल हुए हैं। देहरादून में ज्यादा दावेदार हैं।

बेसिक शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा देहरादून और चम्पावत में है। जहां दून में रिक्त 41 पदों को 818 आवेदन आए हैं। वहीं चम्पावत में 75 पदों के लिए 960 दावेदार हैं। शुक्रवार शाम बेसिक शिक्षक भर्ती को आए आवेदनों का आंकड़ा भी कुछ साफ हो गया। प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त 2906 पदों को कुल 24 हजार 225 आवेदन दाखिल हुए हैं।

जूनियर स्कूलों के 903 शिक्षकों का होगा प्रमोशन राज्य के बेसिक और जूनियर स्कूलों में 903 पदों पर तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमोशन से नियुक्तियां की जाएंगी। बेसिक और जूनियर स्तर पर वर्तमान में 2906 बेसिक शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

देहरादून में एक पद पर 19 दावेदार, चम्पावत में 12

रिक्त पद और आवेदन

पौड़ी 304 2150

चमोली 446 2198

रुद्रप्रयाग 182 1736

टिहरी 315 2073

उत्तरकाशी 226 1701

देहरादून 41 818

हरिद्वार 184 2312

नैनीताल 190 2310

अल्मोड़ा 142 1879

बागेश्वर 190 1752

चंपावत 75 960

पिथौरागढ 326 1885

यूएसनगर 309 2451

No comments:

Post a Comment