Sunday, 7 July 2024

IND Vs ZIM match live: इस ट्रिक से फ्री में देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के मैच Mobile/TV पर, यहां जानें पूरा प्रॉसेस


भारत-जिम्बाब्वे के बीच शनिवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड में ये सीरीज खेल रही है। सीरीज के लिए जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है। जबकि जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में है। सीरीज के जरिए भारत की युवा प्रतिभाओं को इस सीरीज के जरिए अपना टैलेंट दिखाने का मौका होगा। आप इस सीरीज के मैचों का फ्री में लुत्फ कैसे उठा सकते हैं, आइए जानते हैं पूरा प्रॉसेस…

जियो टीवी ऐप के जरिए फ्री में देख सकेंगे मैच

वैसे तो इस सीरीज के मैचों को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए सोनी लिव और सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस सीरीज का लुत्फ फ्री में ले सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जियो टीवी ऐप डाउनलोड करनी होगी। जरूरी नहीं कि आपके पास जियो की सिम हो, किसी भी नंबर पर आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो नंबर से कर सकेंगे लॉगइन

जियो टीवी ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको एक ऐसे मोबाइल नंबर को एंटर करना होगा, जो जियो से जुड़ा है। आप फैमिली या फ्रेंड के किसी भी नंबर को इसमें डाल सकते हैं। इसके बाद उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगी। जिसे डालने के बाद आप सोनी लिव और उसके स्पोर्ट्स चैनल पर ऐप पर फ्री में मैच देख सकेंगे। टीवी पर इस मैच का लुत्फ सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनलों पर लिया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment