CISCE 10th 12th Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की 10वीं परीक्षा का फर्जी परीक्षाफल जारी होने से स्कूलों में हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल एक लिंक वायरल हुई। दावा किया गया कि इस लिंक पर 10वीं का रिजल्ट उपलब्ध है। कई छात्रों ने लिंक से अपने अंकपत्र भी डाउनलोड कर लिए। धीरे-धीरे शहर के कई स्कूलों के बच्चों के बीच कथित रिजल्ट की लिंक वायरल हो गई। हालांकि कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल लिंक ब्लॉक हो गई। देर शाम सीआईएससीई बोर्ड के सचिव ने इसे फर्जी करार दिया और जल्दी ही अधिकृत परीक्षा परिणाम जारी करने का वादा किया।
लखनऊ में शनिवार को दोपहर सीआईएससीई 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना तेजी से फैली। कई स्कूल के विद्यार्थियों के पास उनके ही दोस्तों के जरिए व्हाट्सएप पर एक लिंक शेयर की गई। गोमती नगर के भी एक स्कूल में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों के पास लिंक (https//cisceresults.trafficmanager.net) आई। इसे छात्र-छात्राओं ने अपने ब्राउजर के जरिए ओपन किया। गोमती नगर के विवेक खंड स्थित एक निजी स्कूल के दसवीं के छात्र ने बताया कि लिंक ओपन करने पर इंडेक्स नंबर समेत कुछ सूचना मांगी गई। उसे भरने पर हमारी मार्कशीट दिखने लगी। जिस पर नाम, जन्म तिथि, स्कूल का नाम, यूआईडी और विषय समेत अन्य जानकारियां बिल्कुल सही हैं।
सीआईएससीई का परिणाम अगले सप्ताह सीआईएससीई (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के महासचिव जोसेफ इमैनुअल ने बताया कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह आएगा। हालांकि उन्होंने तिथि की घोषणा नहीं की। उधर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम 20 मई से पहले आने की संभावना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं।
सीआईएससीई संयोजक अमिता सिंह ने कहा कि यह लिंक पूरी तरह से फर्जी है। इस संबंध में मैं काउंसिल को ई-मेल से सूचित करूंगी। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि जब तक काउंसिल या स्कूल की ओर से कोई लिंक या सूचना न दी जाए तब तक किसी भी ऐसे परीक्षा परिणाम पर भरोसा न करें।
उधर, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी और सचिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि अभी परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है। यदि कोई कह रहा है कि उसने परीक्षा परिणाम डाउनलोड किया है तो वह फर्जी है। परीक्षा परिणाम जल्द जारी होगा। इसकी संभावित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment