Monday, 8 January 2024

राज्य के सरकारी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में एलटी/प्रवक्ता पद पर तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता सिर्फ रिटायरमेंट की तिथि देखने के काम की रह जाएगी



देहरादून। राज्य के सरकारी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में एलटी/प्रवक्ता पद पर तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता निराकार जैसी हो जाएगी। वरिष्ठता सिर्फ रिटायरमेंट की तिथि देखने भर के काम आएगी।वरिष्ठता पर आधारित एलटी/प्रवक्ता के प्रमोशन के 50 प्रतिशत मौके अब सीधी भर्ती की भेंट चढ़ने वाले हैं। शिक्षा विभाग की मंशा के मुताबिक इस पर तेजी से काम हो रहा है। इसकी जद में वो शिक्षक ही अधिक आएंगे जो पहले पेंशन समाप्ति की जद में आ चुके हैं।

मामला ये है कि शिक्षा विभाग इंटर कॉलेजों में रिक्त प्रिंसिपल के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरना चाहता है। राजकीय शिक्षक संघ के माध्यम से आम शिक्षक वरिष्ठता से प्रमोशन की मांग कर रहा है। फिलहाल इस मांग पर कोई आश्वासन भी शिक्षकों को नहीं मिल सका है। सरकार प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती को लेकर तेजी कदम बढ़ा रही है।यदि प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती की सरकार/शिक्षा विभाग की मंशा धरातल पर उतरती है तो राज्य के सरकारी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में एलटी/प्रवक्ता पद पर तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता निराकार जैसी हो जाएगी। वरिष्ठता सिर्फ रिटायरमेंट की तिथि देखने भर के काम आएगी। वजह वरिष्ठता से प्रमोशन के मौके पर बिलकुल कम हो जाएंगे।


एलटी/प्रवक्ता शिक्षकों के लिए प्रमोशन का एक मात्र पद हाई स्कूल का हेडमास्टर रह जाएगा। इंटर कॉलेज के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाने से हाई स्कूल के हेड मास्टर के पद पर भी प्रमोशन के मौके सिकुड़ जाएंगे।

No comments:

Post a Comment