Sunday, 6 August 2023

Uttrakhand Edu: वरिष्ठता को लेकर एलटी सीधी भर्ती के शिक्षक हुए चौकन्ने, कहा दूसरे संवर्ग की वरिष्ठता का करेंगे विरोध

श्रीनगर। वरिष्ठता को लेकर एलटी सीधी भर्ती के शिक्षक चौकन्ने हो गए हैं। सीधे भर्ती के एलटी शिक्षकों ने दो टूक कहा कि दूसरे संवर्ग की वरिष्ठता की गणना एलटी में करने का पुरजोर विरोध करेंगे।


रविवार को राजकीय एलटी ग्रेड (सीधी भर्ती) संघर्ष समिति के बैनर तले जीआईसी, श्रीनगर में जुटे शिक्षकों ने विशुद्ध रूप एलटी की वरिष्ठता की वकालत की। कहा कि इस वरिष्ठता को किसी भी तरह से प्रभावित किए जाने का विरोध किया जाएगा।  अन्य संवर्ग (प्राथमिक/ जूनियर) में की गई सेवा को एलटी में वरिष्ठता का आधार नहीं बनने दिया जाएगा। इस प्रकार की हो रही मांग का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि एलटी सीधी भर्ती के शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से चयन/प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट कैडर से समायोजित/पदोन्नति से आए प्राथमिक/जूनियर शिक्षकों को चयन/प्रोन्नत के याथ ही पिछली सेवा को जोड़कर वरिष्ठता दी जा रही है। ये एलटी सीधी भर्ती के शिक्षकों के साथ अन्याय है। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि उनके हित प्रभावित हुए तो न्याय के लिए हर सक्षम स्तर पर नॉक करेंगे। बैठक में इस मुददे को देखने के लिए एक कोर कमेटी/ संयोजक मंडल का गठन किया गया। जिसमें प्रत्येक जिले से दो-दो सदस्य शामिल किए गए।

बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, महामंत्री डा. हेमंत पैन्यूली, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा, कोर कमेटी के संयोजक जयदीप रावत, नरेंद्र सिंह रावत, डा. बुद्धिबल्लभ भटट, मनोज काला, उत्तरकाशी से मनोज परमार, खिलानंद नौटियाल, चमोली से धर्म सिंह चौहान, अनिल डडवाल, रूद्रप्रयाग से मातवर सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह बिष्ट, देहरादून से उदय प्रताप चंद और सुधीर चंद टिहरी से लक्ष्मण सिंह रावत और सुरेंद्र शाह को संयोजक मंडल में शामिल किया गया है। बैठक में पौड़ी के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं, रूदंप्रयाग के नरेश भटट, टिहरी के दिलवर रावत, उत्तरकाशी के अतोल महर, महामंत्री बलवंत असवाल, चमोली के महामंत्री प्रकाश चौहान, शीशपाल पंवार, अव्वल सिंह पुंडीर, शंकर भटट, लक्ष्मण सिंह रावत, भवान सिंह नेगी, टीका प्रसाद डिमरी, आरपी सती, प्रदीप नयाल, कुलदीप चौहान, गजेंद्र करासी, रजनीश नौटियाल आदि मौजूद थे। स्ंचालन जसपाल गुसाईं और मनोज काला ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment