Sunday, 6 August 2023

Uttrakhand: एक कथित समाज सेवी , को राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने लिया आड़े हाथ..



देहरादून। शराब के ठेके का विरोध करने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रिंसिपल से कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे कथित समाज सेवी को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने आड़े हाथ लिया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सकलाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके के विरोध में क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरे थे। शिक्षकों ने भी गांधीवादी तरीके से इसका विरोध किया था। एक कथित समाज सेवी को शिक्षकों द्वारा जनता के साथ शराब के ठेके का विरोध नागवार गुजरा। समाज सेवी ने प्रिंसिपल को पत्र लिखा और शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग की। इस पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो ऐसे शिक्षक साथियों को सैल्यूट करते हैं। कहा कि ऐसे कथित समाज सेवियों का क्षेत्र के जागरूक लोगों को विरोध करना चाहिए और शिक्षक को पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने सामाजिक दायित्वों का भी अच्छे से भान है। ये दायित्व स्कूल तक ही सीमित नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment